आगरालीक्स…आगरा में हैकर्स ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा का सर्वर हैक किया। इससे 15 लाख रुपये हैकर्स ने अपने एकाउंट में ट्रांसफर करने की आशंका है, सर्वर को डिस्कनेक्ट कर दिया गया है, इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा है। टोल प्लाजा पर पिछले दो साल से फास्ट टैग की सुविधा है, यह फास्ट टैग बैंक द्वारा निजी कंपनियों को दिया जाता है। इन निजी कंपनियों के वाहन टोल प्लाजा से निकलते हैं तो पफास्ट टैग को प्लाजा पर लगे कैमरे स्कैन कर लेते हैं, टोल चार्ज बैंक से ट्रांसफर हो जाता है। इससे वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पडता है, वे सीधे निकल जाते हैं। 16 अगस्त को सुबह 5 .15 बजे फास्ट टैग से बैंक से टोल प्लाजा के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर की सुविधा देने वाला सर्वर हैक हो गया। हैकर्स ने एक ईमेल भेजा, इससे सभी फाइल करप्ट हो गईं। सुबह आठ बजे टोल कर्मियों को सर्वर का डाटा हैक होने की जानकारी मिले, इससे उनके होश उड गए।
हैकर्स ने 15 लाख रुपये हैक किए गए डाटा से अपने एकाउंट में ट्रांसफर
साइबर एक्सपर्ट की मदद से डाटा को वायरस से बचाने की कोशिश की गई लेकिन सफल नहीं हो सके। कंपनी ने डाटा को वायरस से बचाने के लिए टोल से सर्वर को डिसकनेक्ट कर दिया है। इसके चलते टोल पर फास्ट टैग सुविधा अभी शुरू नहीं हो सकी है। टोल वसूलने वाली कंपनी को आशंका है कि हैकर्स ने 15 लाख रुपये हैक किए गए डाटा से अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिए हैं। इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रवेश कुमार ने बताया मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।