Agra Metro: Know which stations will be nearest to your house# Agra Metro
आगरालीक्स…आगरा में आपके घर से कितना नजदीक होगा मेट्रो स्टेशन. जानिए कहां रहने वाले लोगों के लिए दूर होगा मेट्रो का सफर.
आगराइट्स के लिए शहर में मेट्रो का सफर अभी काफी लंबा है, लेकिन ताजनगरीवासी ये जरूर जानने के इच्छुक हैं कि आखिर उनके घर से कितनी दूरी पर मेट्रो मिलेगी और कौन सा स्टेशन उनके सबसे नजदीक होगा. ऐसे में आगरालीक्स के जरिए वह अपनी इन्हीं जिज्ञासाओं को दूर कर सकते हैं.
जैसा कि जानकारी है कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत 30 किमी. लंबे 2 कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे. 14 किलोमीटर लंबा होगा पहला कॉरिडोर होगा. यह ताजमहल से सिकंदरा तक होगा. वहीं दूसरा कॉरिडोर 16 किलोमीटर लंबा होगा जो कि आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा. दो कॉरिडोर में 23 एलीवेटेड और 8 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे.
इन क्षेत्रों से दूर होगा मेट्रो स्टेशन
दयालबाग—यहां रहने वाले लोगों के लिए मेट्रो का स्टेशन नेहरू नगर या फिर आईएसबीटी होगा. यहां से ये दोनों स्टेशन 5 से 7 किलोमीटर दूरी पर हैं.
बोदला—यहां रहने वाले लोगों के लिए भी मेट्रो का सफर करने के लिए दूरी तय करनी होगी. यहां रहने वाले लोगों को मेट्रो स्टेशन के लिए या तो सिकंदरा जाना होगा या फिर राजा की मंडी. इनके लिए मेट्रो स्टेशन की दूरी 4 से 5 किलोमीटर होगी.
जीवनी मंडी—यहां रहने वाले लोगों को या तो विश्वविद्यालय वाले स्टेशन पर जाना होगा या फिर रामबाग या सुल्तानगंज की पुलिया. तीनों ही स्टेशन की दूरी तीन से चार किलोमीटर है.
बेलनगंज—यहां रहने वाले लोगों को मेट्रो का स्टेशन पकडने के लिए या तो हरीपर्वत जाना होगा या फिर रामबाग. दोनों स्थानों के लिए 3 से 4 किलोमीटर दूरी है.
शाहगंज—यहां रहने वाले लोगों को भी मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए तीन से चार किलोमीटर दूरी तय करनी होगी. इन्हें अपने सबसे नजदीक आगरा कैंट स्टेशन मिलेगा जो कि यहां से पांच किलोमीटर दूर तो है ही.
इन क्षेत्रों के नजदीक होगा मेट्रो स्टेशन
सिकंदरा—बाईंपुर, नीरव निकुंज, सिकंदरा, कैलाश मोड, बाबरपुर मुस्तकिल, बजरंग नगर, राधा नगर कॉलोनी, महादेवपुर, कृष्णा पुरम, रंगोली कॉलोनी वालों के लिए मेट्रो का ये स्टेशन एक से दो किलोमीटर के दायरे में ही होगा.
गुरु का ताल—महर्षि पुरम, पीपी नगर, केके नगर, कैलाशपुरी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए ये स्टेशन भी एक से दो किलोमीटर के अंदर होगा.
आईएसबीटी—इस स्टेशन का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगों को मिलेगा जो लोग अन्य जिलों से बस द्वारा यहां पहुंचेंगे. बस से उतरने के बाद यहां बने स्टेशन से लोग अपने—अपने गंतव्य के लिए मेट्रो से जा सकेंगे. इसके अलावा खंदारी, लॉयर्स कॉलोनी, गैलाना रहने वाले लोगों के लिए ये स्टेशन नजदीक होगा.
विश्वविद्यालय—जवाहरलाल नेहरू मार्ग, वजीरपुरा, घटिया आजम खां, सूर्य नगर, विजय नगर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ये मेट्रो का ये स्टेशन नजदीक
होगा.
आरबीएस कालेज—खंदारी, जवाहर नगर, दिल्ली गेट, लाजपत कुंज, मदिया कटरा आदि क्षेत्र के लोगों के लिए ये स्टेशन पास होगा.
राजा की मंडी—आरबीएस मेट्रो कॉलेज की तरह ही दिल्ली गेट, मदिया कटरा, लोहा मंडी, गोकुलपुरा आदि क्षेत्रों के पास रहने वाले लोगों के लिए ये स्टेशन नजदीक होगा. इसके अलावा राजा की मंडी स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले लोगों के लिए भी ये स्टेशन बिल्कुल पास होगा.
आगरा कालेज— आगरा कॉलेज पर मेट्रो का इंटरएक्सचेंज बनेगा. यहां पर एक कॉरिडोर का स्टेशन एलिवेटेड होगा तो दूसरे का अंडरग्राउंड. पचकुइयां, मोती कटरा, नाई की मंडी के पास रहने वाले लोगों के लिए ये स्टेशन सबसे नजदीक होगा.
एसएन मेडिकल कालेज—मोती कटरा, नूरी दरवाजा, कालीबाडी, राजा की मंडी बाजार, गोकुलपुरा क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए ये स्टेशन एक से दो किलोमीटर की दूरी पर ही होगा.
जामा मस्जिद—बिजलीघर, मंटोला, नई बस्ती, दरेसी, रावतपाडा, किनारी बाजार, सुभाष बाजार आदि क्षेत्र इस स्टेशन के नजदीक होंगे.
आगरा किला—बिजलीघर, हाथीघाट, काजीपाडा क्षेत्र के लोगों के लिए ये स्टेशन पास होगा. आगरा किला घूमने आने वाले पर्यटकों के नजदीक भी मेट्रो के इस स्टेशन की सुविधा होगी.
ताजमहल—यहां बनने वाला स्टेशन खासकर पर्यटकों के लिए सबसे खास होगा. हर साल लाखों पर्यटक ताजमहल देखने आते हैं. ऐेसे में ताजमहल देखकर जाने वाले पर्यटकों के लिए ये स्टेशन सबसे पास होगा.
फतेहाबाद रोड—ताजनगरी, पंचवटी कॉलोनी, तोरा, कलाल खेरिया, शांति मांगलिक हॉस्पिटल के पास रहने वालों के लिए ये स्टेशन नजदीक होगा.
बसई—ये स्टेशन भी ताजनगरी, पंचवटी कॉलोनी, शिल्प ग्राम, धांधुपुरा के पास रहने वाले लोगों के नजदीक होगा.
ताज पूर्वी गेट—शिल्प ग्राम रोड, शिल्प ग्राम, धांधुपुरा, तोरा, कलाल खेरिया वाले लोगों के नजदीक होगा ये स्टेशन.
आगरा कैंट— अन्य राज्य व अन्य जिलों से आने वाले लोगों के लिए ये स्टेशन सबसे नजदीक होगा. ट्रेन से उतरने के बाद बाहर आते ही लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी. यही नहीं सोहल्ला, ईदगाह, नामनेर, खेरिया मोड रहने वाले लोगों के लिए ये स्टेशन एक से दो किलोमीटर के दायरे में होगा.
सदर बाजार—बालूगंज, मधु नगर, क्लार्क शिराज, नौलक्खा, सदर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास ये स्टेशन नजदीक होगा.
प्रतापपुरा—एमजी रोड पर पडने वाले इस स्टेशन को बाद में बनाया जाएगा. पोस्ट आफिस, बालूगंज, रकाबगंज रहने वाले लोगों के नजदीक होगा ये स्टेशन.
कलक्ट्रेट—रावली, छीपीटोला, नाई की मंडी, धाकरान के पास रहने वालों के लिए ये स्टेशन सबसे नजदीक होगा.
हरीपर्वत चौराहा—घटिया आजम खां, मंडी मिर्जा खां, प्रोफेसर कॉलोनी, राजा की मंडी, एमडी जैन इंटर कॉलेज के पास रहने वालों के लिए ये स्टेशन कुछ ही दूरी पर होगा.
संजय प्लेस—वजीरपुरा, घटिया आजम खां, सूरसदन, राम रघु हॉस्पिटल रोड, नेहरू नगर, शाह मार्केट के पास रहने वालों के लिए ये स्टेशन एक से दो किलोमीटर भी दूर नहीं होगा.
एमजी रोड—ये स्टेशन नेहरू नगर के पास बनेगा. भगवान टाकीज, नेहरू नगर, सूर्य नगर, दीवानी के पास रहने वालों के लिए ये स्टेशन नजदीक होगा.
सुल्तानगंज की पुलिया—विजय नगर कॉलोनी, करबला, न्यू आगरा, कमला नगर का कुछ क्षेत्र, सूर्य नगर रहने वाले लोगों के नजदीक होगा ये स्टेशन.
कमला नगर—कमला नगर में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जिनके एक किलोमीटर के दायरे में ही ये स्टेशन होगा, यही नहीं बल्केश्वर रहने वाले लोगों के नजदीक भी मेट्रो का यही स्टेशन होगा.
रामबाग—यमुना पार, नुनिहाई, शाहदरा, यमुना ब्रिज, एत्मादृदौला क्षेत्र के एक से डेढ किलोमीटर के दायरे में ये स्टेशन होगा.
फाउंड्री नगर—इस स्टेशन का फायदा, रामबाग, कालिंदी विहार, टेडी बगिया रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा होगा. ये क्षेत्र इस स्टेशन के पास होंगे.
मंडी समिति—शाहदरा, ट्रांस यमुना, कालिंदी विहार रहने वालों के नजदीक होगा ये स्टेशन