Friday , 24 January 2025
Home आगरा Agra Metro Project: Agra Metro carries out yet another innovation during project execution…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra Metro Project: Agra Metro carries out yet another innovation during project execution…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में यूपी मेट्रो की अनोखी पहल. देश में पहली बार इलेक्ट्रिकल लाइन के जॉन्टिंग बे के निर्माण के लिए हो रहा प्रीकास्ट तकनीक का प्रयोग…

देश में पहली बार भूमिगत इलेक्ट्रिकल लाइन बिछाने के कार्य में जॉइन्टिंग बे के निर्माण हेतु प्रीकास्ट तकनीक कर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बार फिर उतकृष्टता की मिसाल पेश की है। यूपीएमआरसी ने पहले भी देश में पहली बार ऐलिवेटिड स्टेशन के कॉन्कोर्स निर्माण हेतु डबल टी गर्डर, वायाडक्ट में क्रॉसओवर के निर्माण हेतु आर्च गर्डर एवं ट्रेन सेनेटाइजेशन के लिए यूवी रेडिएशन जैसी नवीन तकनीकों को मेट्रो क्षेत्र में शामिल कर उदाहरण पेश किया है।

बता दें कि आगरा मेट्रो के लिए बरौली अहीर सब-स्टेशन से डिपो स्थित रिसीविंग सब स्टेशन के बीच 132 केवी की भूमिगत लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इस कार्य में उचित दूरी पर कई जॉइन्टिंग बे का निर्माण किया जा रहा है। यूपी मेट्रो द्वारा प्रीकास्ट तकनीक से निर्मित पैनल का प्रयोग कर केबल जॉइन्टिंग बे का निर्माण किया जा रहा है। पारंपरिक तौर पर जॉइन्टिंग बे को निर्माण स्थल पर ही कास्टिंग कर बनाया जाता है, जिसमें काफी समय लगता है व स्थानीय लोगों को असुविधा भी होती है। गौरतलब है कि मेट्रो के क्षेत्र में यूपीएमआरसी देश का पहला ऐसा संगठन है जहां यू.वी रेडिएशन के जरिए ट्रेन एवं टोकन को सेनिटाइज किया जाता है।

यूपी मेट्रो द्वारा कोरोना काल जैसे मुश्किल समय में यात्रियों को सार्वजनिक यातायात का सबसे सुरक्षित साधन प्रदान करने लिए इस तकनीक को सबसे पहले लखनऊ मेट्रो में इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा देश में पहली बार कानपुर मेट्रो में ऐलिवेटिड स्टेशनों के कॉनकोर्स निर्माण हेतु डबल टी गर्डर का प्रयोग किया गया था। इसके बाद आगरा मेट्रो में इसी तकनीक के जरिए ही ऐलिवेटिड स्टेशनों के कॉन्कोर्स का निर्माण किया गया है। आगरा मेट्रो के ऐलिवेटिड भाग में ट्रैक क्रॉसओवर के निर्माण हेतु आर्च गर्डर का प्रयोग भी यूपीएमआरसी की अनोखी पहल है।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 24th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

टॉप न्यूज़

Agra News: Heat action plan will be implemented this summer, know how it will protect from heat…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लागू होगा हीट एक्शन प्लान. मई और जून की गर्मियों...

आगरा

Agra News: Athlete Mitch Hutchcraft learns about the condition of elephants in Wildlife SOS…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पहुंंचे एथलीट मिच हचक्राफ्ट ने जाना हाथियों का हाल. वाइल्डलाइफ एसओएस...

आगरा

Agra News: Tight security at all railway stations of Agra on 26 January. Disaster management room also built…#agranews

आगरालीक्स—आगरा के सभी रेलवे स्टेशनों पर 26 जनवरी को लेकर कड़ी सुरक्षा....