Agra News: Devotees became emotional after hearing the Vanvaas episode
Agra Metro Project Controversy: Appeal in court in Agra #agrametro
आगरालीक्स ..आगरा मेट्रो के लिए ली गई जमीन पर विवाद, कोर्ट पहुंचा मामला, 22 दिसंबर को होगी सुनवाई, मेट्रो के काम पर स्टे के लिए कोर्ट में दिया गया प्रार्थना पत्र।
आगरा मेट्रो का शिलान्यास पीएसी मैदान पर हुआ था, पीएसी मैदान पर आगरा मेट्रो का पहला डिपो बनना है, इसका काम शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा मेट्रो के पीएसी मैदान में निर्माण कार्य पर स्टे लगाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व एमएलसी सुरेश चंद्र गुप्ता ने अपने पक्षकार श्री ठाकुर रंगजी विराजमान मंदिर, व्रंदावन मथुरा की तरफ से सिविल जज सीनियर डिवीजन की आदलत में वाद दायर किया है। इसमें मंडलायुक्त आगरा, डीएम आगरा, पीएसी कमांडेंट और मेट्रो परियोजना को पक्षकार बनाया है।
यह है मामला
वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र गुप्ता का मीडिया से कहना है कि खेवट मजरा संख्या 1 है, इसमें पीएसी की जमीन भी आती है, उसके मालिक रंगजी महाराज हैं। इस जमीन पर निर्माण के लिए मालिक रंगजी महाराज से अनुमति ली जानी चाहिए। मगर, नहीं ली गई। आरोप है कि पीएसी ने छल कपट से मंदिर की भूमि गाटा संख्या 257 पर गाटा संख्या 157 दर्ज करा ली। आठ अगस्त 1990 को अपर जिला अधिकारी क अदालत ने इसे अनुचित बताया था, इसके बाद भी पीएसी द्वारा मामले को टाला जा रहा है।
22 को होगी सुनवाई
इस मामले में वाद दायर करते हुए कहा है कि रंगजी मंदिर की अनुमति के बिना पीएसी की जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता है, इस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए कार्य रुकवाने का आग्रह किया है। कोर्ट ने पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए पत्रावली पर सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख नियत की है।
पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, आगरा मेट्रो का 8930 करोड का बजट
आगरा मेट्रो का बजट 8930 करोड है, सात दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था, आगरा के पीएसी मैदान में शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे।
दिसंबर 2022 तक शुरू होना है मेट्रो का ट्रायल
पहले चरण में आगरा में ताज महल पूर्वी गेट से सिकंदरा कॉरीडोर तैयार किया जा रहा है, यह 14 किलोमीटर का है। इसके बाद दूसरे चरण में आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरा कॉरीडोर तैयार किया जाएगा। पहले कॉरीडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक छह किलोमीटर क्षेत्र में आगरा मेट्रो का निर्माण होने के साथ ही मेट्रो का ट्रायल शुरू होना है। ऐसे में मेट्रो के कार्य को तेज गति से करने के लिए कहा गया है।