3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: ADA’s bulldozer runs on two colonies being developed illegally…#agranews
आगरालीक्स….आगरा के रोहता में विकसित हो रही दो कॉलोनियों पर चला एडीए का बुलडोजर. अवैध रूप से बनाई जा रही थीं कॉलोनियां. निर्माण किए ध्वस्त
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले कुछ सालों से लगातार अवैध निर्माणों, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों और अवैध कब्जों पर अभियान चलाया जा रहा है. एडीए की प्रवर्तन टीम द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है या फिर उसे सील किया जा रहा है. इसी क्रम में आज रोहता ग्वालियर रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही दो कॉलोनियों पर एडीए का बुलडोजर चला और यहां निर्माण को ध्वस्त किया गया.
रोहता ग्वालियर रोड पर लाख सिंह और राजकुमार की ओर से 2.25 बीघे में एक कॉलेनी विकसित की जा रही थी. इसे अनाधिकृत रूप से निर्माण किए जा रहे थे. इस पर एडीए की टीम मय दलबल के साथ यहां पहुंची और एडीए के बुलडोजर ने एक—एक कर सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा यहां लगे विद्युत पोल भी उखाड़ दिए. इसके बाद टीम बरौली अहीर पहुंची. यहां ब्लॉक आफिस के पीछे अजय यादव, जितेंद्र यादव और राकेश यादव द्वारा खसरा संख्या 627 और 629 की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर एमके टाउन नाम से अनाधिकृत कॉलोनी बनाई जा रही थी. एडीए के बुलडोजर ने यहां भी निर्माण ध्वस्त कर दिए.