Agra News: Feeling cold in the morning and night but still hot during the day. Know today’s temperature and what is the AQI in the city…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का बदलता मौसम कर रहा बीमार. सुबह और रात को सर्दी हो रही महसूस तो दिन में अभी भी गर्मी. जानिए आज का तापमान और शहर में कितना है एक्यूआई
आगरा के मौसम के अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां सुबह और रात के समय सर्दी महसूस होने लगी है तो वहीं दिन में निकल रही तेज धूप के कारण अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है. यह मौसम लोगों को बीमार कर रहा है. वृद्धों के साथ बचचों को जुकाम, खांसी जैसी समस्याएं हो रही हैं.
आईएमडी के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले कुछ दिनों तक तापमान इसी तरह का बना रहेगा.
इधर आगरा का एक्यूआई शाम को छह बजे के करीब 150 से नीचे रहा. मनोहरपुर में जहां 170 एक्यूआई रहा तो वहीं रोहता की आवोहवा अच्छी हैयहां का एक्यूआई शाम छह बजे 70 दर्ज किया गया है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 07/11/24) 30.6
Departure from Normal(oC) -0.4
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 07/11/24) 19.0