Wednesday , 12 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Metro Project: Now the work of piling started on the depot line…#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Metro Project: Now the work of piling started on the depot line…#agranews

आगरालीक्स…(19 June 2021 Agra News) आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट स्पीड पर चल रहा है. अब डिपो लाइन पर पाइलिंग का काम शुरू. यहीं से होकर मेन लाइन पर यात्री सेवा के लिए जाएंगी मेट्रो रेल…पढ़ें पूरी खबर

पीएसी परिसर में जारी है डिपो निर्माण का कार्य
ताजनगरी में आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना के तहत डिपो लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यूपी मेट्रो ने डिपो लाइन में पाइलिंग शुरू होने के साथ ही अबतक 13 पाइल का निर्माण पूरा कर लिया है। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में मेट्रो संचालन शुरू होने के बाद डिपो लाइन के जरिए ही ट्रेनें डिपो से मेन लाइन पर यात्री सेवा के लिए पहुंचेंगी। वहीं, कॉमर्शीयल संचालन पूर्ण होने का बाद इसी लाइन जरिए ट्रेनें वापस डिपो में जाएंगी। डिपो लाइन में कुल 139 पाइल, 34 पाइलकैप एवं 34 पीयर का निर्माण किया जाना है जिसमें कि यूपी मेट्रो ने अबतक 13 पाइल का निर्माण पूरा कर लिया है।

यहां होगा मेट्रो टेनों का रखरखाव
डिपो परिसर में ट्रेनों के रखरखाव के लिए पीईबी तकनीक के जरिए इंटीग्रटिड वर्कशॉप, पिट व्हील लेथ एवं मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद कॉमर्शियल ऑपरेशन खत्म होने के पश्चात ट्रेनों को स्टेबल (खड़ा) करने के लिए कवर्ड स्टेब्लिंग शेड का निर्माण किया जा रहा है। इन तीनों संरचनाओं के लिए फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया गया है।

अबतक 1300 मीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण पूरा
डिपो परिसर में प्रीकास्ट तकनीक के जरिए 2600 मीटर लंबी कंपाउंड बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से अबतक 1300 मीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा चुका है। कंपाउंड वाउंड्री वॉल को दो हिस्सों में बनाया जाता है। इस तकनीक में पहले बाउंड्री वॉल की फाउंडेशन निर्माण किया जाता है। इसके बाद पहले से कास्ट किए दए ब्लॉक्स को फाउंडेशन से जोड़ा जाता है। इस तरह से प्री कास्ट तकनीक के जरिए बाउंड्री वॉल निर्माण न सिर्फ जल्दी होता है, बल्कि ये पारंपरिक तरीके से बनी हुई बाउंड्री वॉल से बेहद मजबूद होती है। इसके साथ ही ये बाउंड्री वॉल बेहद ही आकर्षक भी लगती है।

इतना होना है काम
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News Video: Fire Break out in Car & Auto in Agra #Agra

आगरालीक्स… Agra News Video वीडियो देखें आगरा में कार और आटो में...

agraleaksबिगलीक्स

Agra News Video : Bhartiya Janta Yuva Morcha workers stop on ADA gate #Agra News

आगरालीक्स ..वीडियो देखें,.. आगरा में एडीए के निर्माणों को सील करने गर्माया...

बिगलीक्स

Agra News : Youth work for Startup #Agra

आगरालीक्स..Agra News : छात्र अपना स्टार्टअप शुरू करें और इसे बुलंदियों पर...

बिगलीक्स

Agra News : Workshop on Early Infant Diagnosis Testing #Agra

आगरालीक्स …Agra News : मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण ना फैले,...

error: Content is protected !!