Saturday , 22 February 2025
Home आगरा #Agra Metro Project: Now underground work of metro will be done soon, see in pics#agranews
आगराटूरिज़्मटॉप न्यूज़बिगलीक्स

#Agra Metro Project: Now underground work of metro will be done soon, see in pics#agranews

आगरालीक्स… आगरा मेट्रो फोटोज में देखिए. अब जल्द होगा मेट्रो का अंडरग्राउंड काम. ताजमहल से जामा मस्जिद तक बनेंगे 3 अंडरग्राउंड स्टेशन. एनओसी मिली

जल्द शुरू होगा अंडरग्राउंड स्टेशनों का काम
आगरा में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तहत अभी तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी, बसई और फतेहाबाद रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है. हाल ही में पहला पियर कैप भी रखा जा चुका है. इन तीन स्टेशनों के अलावा इसी कॉरिडोर के तीन अन्य स्टेशन भूमिगत यानी अंडरग्राउंड हैं. जल्द ही इन स्टेशनों के लिए भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इन तीन स्टेशनों के नाम ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद है. भारतीय स्मारक प्राधिकरण ने इन तीनों ही स्टेशनों के लिए एनओसी दे दी है. बता दें कि पिछले करीब दस दिन पहले उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भूमिगत स्टेशनों का टेंडर जारी किया था. इसकी अंतिम तारीख 12 अक्टूबर है.

7 दिसंबर को शुरू हुई थी योजना
यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव कहा कि 7 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना का शुभारंभ किया गया था. इसके बाद महज 8 महीने में पहले पीयरकैप का सफलतापूर्वक परिनिर्माण बड़ी उपलब्धि है. यूपी मेट्रो ने कड़ी मेहनत के साथ इस मुकाम को हासिल किया, जो कि बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो का निर्माण कार्य तेज गति के साथ जारी है ऐसे में निर्धारित समय में मेट्रो निर्माण का काम पूरा किया जाएगा.


बता दें कि बीते बुधवार सुबह 6 बजे पूजा-अर्चना के बाद पहले पीयरकैप को सफलतापूर्वक पीयर पर रखा गया. पीयरकैप को ट्रक के जरिए कास्टिंग यार्ड से साइट तक लाया गया. इसके बाद 400 टन की मोबाइल क्रेन की मदद से 9.3 मी. x 2.9 मी. x 1.8मी. आकार वाले 65 टन के पीयरकैप को पीयर पर रखा गया. इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए पीयरकैप का परिनिर्माण (लॉन्चिंग) किया गया. मेट्रो के ऐलिवेटिड भाग में वायाडक्ट निर्माण के प्रीकास्ट तकनीक के जरिए कास्टिंग यार्ड में पीयरकैप का निर्माण किया जा रहा है. पीयररकैप को पीयर (पिलर) के उपर रखा जाता है. वायाडक्ट में पीयरकैप के उपर ही यू-गर्डर को रखा जाता है.

आगरा मेट्रो पर एक नजर
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

error: Content is protected !!