Agra Metro : Route divert from 3rd to 12th September #agranews
आगरालीक्स …आगरा मेट्रो के कार्य के लिए चलते कल से 12 सितंबर तक के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। जाने कैसे जाएंगे ताज पूर्वी गेट, टीडीआई मॉल जाने के लिए रूट डायवर्ज किया गया है।
आगरा में मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के दौरान निर्माण एवं अन्य उपकरण लाने के दृष्टिगत दिनांक 3.9 2021 से 12.9. 2021 तक जनपद आगरा में ताज पूर्वी गेट ,बसई एवं फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन का रास्ता बदला गया है।