Agra Metro: Tunnel will pass through old city for 7 underground stations of Agra
आगरालीक्स…आगरा के वो 7 मेट्रो स्टेशन जो होंगे अंडरग्राउंड. पूराने शहर में होकर निकलेगी मेट्रो की सुरंग. अगले महीने से शुरू हो सकता है अंडरग्राउंड काम
एलिवेटेड स्टेशनों पर चल रहा काम
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट इस समय तेज गति से चल रहा है. अभी प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तीन एलिवेटेड स्टेशनों ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद मेट्रो स्टेशन के लिए काम चल रहा है. आगरा मेट्रो का पहला एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट तो अब शेप में भी आना शुरू हो गया है लेकिन अगले महीने से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से आगे के अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए काम शुरू किया जा सकता है. इस कॉरिडोर के आने वाले सात स्टेशन अंडरग्राउंड हैं.
8 किलोमीटर लंबी बनेगी सुरंग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार आगरा में सात भूमिगत स्टेशनों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में टेंडर की बिड खोली जाएगी. इसके बाद अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए काम शुरू किया जाएगा. ताजमहल से आरबीएस तक 7 अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए यह टेंडर है. इन सात स्टेशनों के लिए करीब 8 किलोमीटर लंबी सुरंग खोदी जाएगी. सबसे पहले प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर चल रहे तीन भूमिगत स्टेशनों ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के लिए काम होगा. इसके बाद चार अन्य स्टेशन एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज भी अंडरग्राउंड है. ऐसे में ताजमहल से लेकर पहले जामा मस्जिद तक सुरंग बनाई जाएगी और फिर यहां से पुराने शहर हींग की मंडी होते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी होते हुए आरबीएस तक मेट्रो की सुरंग बनेगी. सातों मेट्रो स्टेशन के लिए 2200 करोड़ रुपये के टेंडर 13 अक्तूबर को खुलेंगे.
ये हैं 7 अंडरग्राउंड स्टेशन
ताजमहल
आगरा फोर्ट
जामा मस्जिद
एसएन मेडिकल कॉलेज
आगरा कॉलेज
राजा की मंडी
आरबीएस कॉलेज