आगरालीक्स…. आगरा मेट्रो कब से दौड़ने लगी, यह चीफ कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी के सुरक्षा आडिट पर निर्भर करेगा, आज से तीन दिन तक चलेगा आडिट।
आगरा मेट्रो का पहले चरण में ताजमहल से जामा मस्जिद तक ट्रैक तैयार किया गया है; इसमें एलिवेटेड और भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। छह किलोमीटर के ट्रैक पर आगा मेट्रो की गति और भार का ट्रायल हो चुका है। इसके बाद अब सुरक्षा का आडिट होना है।
तीन दिन तक चलेगा आडिट
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा के अनुसार, आगरा मेट्रो के सुरक्षा आडिट के लिए चीफ कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग आज आगरा आ रहे हैं, वे आगरा में तीन दिन तक सुरक्षा आडिट करेंगे। तीन दिन तक प्राथमिकता ट्रैक वाले छह स्टेशनों निरीक्षण करेंगे।
सिग्नल से लेकर भीड़ मैनेजमेंट का आडिट
टीम द्वारा सिग्नल, भीड़ मैनेजमेंट, संदिग्ध यात्री सामान की निगरानी सहित अन्य सुरक्षा से संबंधित आकलन किए जाएंगे।