Agra Metro update: Second corridor from Agra Cantt to Kalindi Vihar, know the all stations name and route…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कैंट से भगवान टाकीज जाएगी मेट्रो लेकिन स्टेशन बनेगा दीवानी पर. जानिए सभी स्टेशन और पूरा रूट…जानें आपके घर के नजदीक कौन सा होगा स्टेशन
आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनने वाले मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का काम शुरू हो चुका है. ये पूरा रूट एलिवेटेड होगा. एमजी रेाड और हाइवे पर मेट्रो ऐलिवेटेड ही चलेगी. आगरा कैंट से एमजी रोड होते हुए कालिंदी विहार तक बनने वाले मेट्रो के ऐलिवेटेड रूट का काम भी शुरू हो गया है. आगरा कैंट से इसका काम शुरू किया जा रहा है. आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 14 ऐलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं. यह रूट आगरा कैंट से प्रतापपुरा होकर एमजी रोड पर आएगा और यहां से भगवान टाकीज की ओर जाएगा.
भगवान टाकीज पर नहीं बनेगा मेट्रो स्टेशन
आगरा कैंट से लोग भगवान टाकीज तक का सबसे अधिक सफर करते हैं लेकिन आगरा मेट्रो का स्टेशन भगवान टाकीज चौराहे पर नहीं होगा. आगरा कैंट से भगवान टाकीज के बीच अंतिम स्टेशन दीवानी के पास बनेगा जिसे एमजी रोड का नाम दिया जाएगा. यहां से मेट्रो भगवान टाकीज की ओर जाएगी और फ्लाईओवर को क्रॉस करके अबुउलाह रोड की तरफ जाएगी. इसके बाद इसी रूट पर सुल्तानगंज की पुलिया का स्टेशन बनेगा. सुल्तानगंज की पुलिया के फ्लाईओवर को क्रॉस करे मेट्रो विपरीत दिशा की ओर लंगड़े की चौकी पर जाएगी. यहां मेट्रो का कमला नगर स्टेशन बनेगा. इसके बाद हाइवे के इसी रूट पर मेट्रो चलेगी जो कि आगे रामबाग चौराहा, फाउंड्रीनगर, मंडी समिति और फिर कालिंदी विहार स्टेशन बनेंगे.
आगरा कॉलेज पर बनेगा इंटरचेंज
आगरा कॉलेज पर बनने वाला मेट्रो स्टेशन सबसे खास होगा. यहां इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. यह स्टेशन दोनों कॉरिडोर को आपस में कनेक्ट करेगा. पहले कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक होगा तो वहीं दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा. इन दोनों ही कॉरिडोर का इंटरचेंज स्टेशन आगरा कॉलेज होगा.
एमजी रोड पर ये स्टेशन बनेंगे
इस कॉरिडोर में निम्न मेट्रो स्टेशन होंगे-
आगरा कैंट
सदर बाजार
प्रतापपुरा
कलैक्ट्रेट ( फ्यूचर स्टेशन- सुभाष पार्क)
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत
संजय प्लेस
एमजी रोड
सुल्तानगंज की पुलिया
कमला नगर
रामबाग
फाउंड्री नगर
मंडी समिति
कालिंदी विहार