Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra Metro Update” The work of making underground tunnel will start in Agra from 5th February, CM Yogi will inaugurate…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 5 फरवरी से शुरू हो रहा मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड सुरंग बनाने का काम. सीएम योगी करेंगे शुभारंभ. जानिए कहां से कहां तक बनेगी कितनी लंबी सुरंग और कितनी गहराई में होगी…
आगरा में मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो का काम 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसका शुभारंभ करने सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. वे आगरा फोर्ट पर अंडरग्राउंड मेट्रो के खुदाई कार्य का शुभारंभ करेंगे. आगरा मेट्रो के प्रॉयरिटी कॉरिडोर का इस समय निर्माण किया जा रहा है. तीन ऐलिवेडेट स्टेशनों का काम अब धीरे—धीरे अंतिम चरण में आना शुरू हो गया है और अब तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए सुरंग बनाने का काम शुरू किया जाना है. आगरा में सबसे पहले ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद स्टेशनों के लिए सुरंग बनाई जाएगी. बता दें कि यूपी मेट्रो द्वारा आगरा मेट्रो के भूमिगत भाग में अप एवं डाउन ट्रैक हेतु दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाना है. फिलहाल, प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग में टनल निर्माण के लिए रामलीला ग्राउंड स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में पहली टीबीएम को असेंबल हो गई है. 5 फरवरी को टनल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
8 किलोमीटर लंबी बनेगी सुरंग
ताजमहल से आरबीएस तक 7 अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाने हैं. इन सात स्टेशनों के लिए करीब 8 किलोमीटर लंबी सुरंग खोदी जाएगी. सबसे पहले प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर चल रहे तीन भूमिगत स्टेशनों ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के लिए काम होगा. इसके बाद चार अन्य स्टेशन एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज भी अंडरग्राउंड है. ऐसे में ताजमहल से लेकर पहले जामा मस्जिद तक सुरंग बनाई जाएगी और फिर यहां से हींग की मंडी होते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी होते हुए आरबीएस तक मेट्रो की सुरंग बनेगी.
प्रॉयरिटी कॉरिडोर में सबसे पहले ताजमहल से जामा मस्जिद तक टनल खोदी जाएगी. इस टनल की खुदाई 55 फीट पर होगी. दिसंबर के पहले सप्ताह से टनल के लिए एक टीबीएम का प्रयोग किया जाएगा. टनल का व्यास 6 से सात मीटर के आसपास होगा. हर अंडरग्राउंड स्टेशन में दो जुड़वां टनल बनेंगी. टनल की खोदाई का पता यूं तो लोगों को पता नहीं चल सकेगा लेकिन रास्ते में आने वाली सबमर्सिबल को हटाया जाएगा.
ये हैं अंडरग्राउंड स्टेशन
ताजमहल
आगरा फोर्ट
जामा मस्जिद
एसएन मेडिकल कॉलेज
आगरा कॉलेज
राजा की मंडी
आरबीएस कॉलेज
आगरा मेट्रो पर एक नजर
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा.