आगरालीक्स…. आगरा शहर की पांच साल के लिए चुनी गई सरकार कल शपथ लेगी, शुभ मुहूर्त निकलवाया गया, भीड़ देखते ही बाहर भी की गई व्यवस्था।
आगरा में मेयर हेमलता दिवाकर और 100 वार्ड के पार्षदों कल यानी 27 मई शनिवार को सूरसदन में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए नगर निगम द्वारा पार्षदों को आमंत्रित किया गया है, समारोह का समय सुबह 11 बजे से है। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा होंगे।
दोपहर 12.20 बजे शपथ लेंगी मेयर
मेयर हेमलता दिवाकर ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि वे दोपहर 12.20 बजे शपथ लेंगी। उन्हें मंडलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने के बाद मेयर द्वारा पार्षदों को शपथ दिलवाई जाएगी। पार्षदों को समूह में बुलाने की तैयारी है, एक बार में 10 से 20 पार्षद बुलाए जाएंगे।
भीड़ को देखते हुए की गई व्यवस्था
सूरसदन में एक हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां हैं। पार्षद अपने समर्थकों के साथ आएंगे, इसके साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी शामिल होंगे। ऐसे में सूरसदन के बाहर भी इंतजाम किया गया है, यहां स्क्रीन लगाई जाएगी और लोग बाहर बैठकर भी समारोह को देख सकेंगे।
खाने के पैकेट भी दिए जाएंगे
समारोह में शामिल होने वाले लोगों को खाने के पैकेट भी दिए जाएंगे। इसके लिए भी इंतजाम किया गया है।