Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Agra Nagar Nigam Election 2023: Today 7 bought nomination papers for the post of mayor and 195 for councilor…#agranews
आगरालीक्स…आगरा नगर निगम चुनाव के लिए आज 7 ने मेयर पद के लिए तो 195 ने पार्षदी के लिए खरीदा नामांकन पत्र, जानें अब तक मेयर और 100 वार्डों के लिए कितने बिक चुके हैं नामांकन पत्र
आगरा में नगर निगम चुनाव का शोर शुरू हो चुका है. नगर निगम में नामांकन पत्र खरीदने के लिए हर रोज उम्मीदवार पहुंच रहे हैं. आगरा के 100 वार्डों और मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे जा रहे हैं. आज नगरीय निकाय चुनाव में महापौर नगर निगम आगरा के लिए 07 नाम निर्देशन पत्र क्रय किया गया तथा वार्ड सं0 01 से 100 तक वार्डों हेतु कुल 195 नाम निर्देशन पत्र विक्रय किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला के लिये आरक्षित वार्डों के लिए 136 नाम निर्देशन पत्र तथा अनारक्षित श्रेणी के 59 नाम निर्देशन पत्र इस प्रकार आज नगर निगम में कुल 195 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई.
आगरा में अब तक मेयर पद के लिए अब तक 11 नामांकन पत्र बिक चुके हैं तो वहीं 100 वार्डों के लिए 542 लोग अभी तक नामांकन पत्र खरीद कर नगर निगम से ले जा चुके हैं.
भाजपा कार्यालय पर भीड़
गुरुवार सुबह से ही भाजपा कार्यालय पर भीड़ लगी हुई है. दावेदार पार्षद पद के प्रत्याशियों के नाम जानने के लिए पहुंच रहे हैं. आधिकारिक रूप से अभी तक पार्टी की ओर से किसी के भी नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अंतिम सूची लगभग तैयार है.
सपा में प्रत्याशियों की सूची पर चल रहा विचार
सपा के जिला कार्यालय पर पार्षद पद के प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार करने के लिए बैठक चलती रही. यहां भी बड़ी संख्या में दावेदार पहुंच गए. अभी किसी की टिकट फाइनल नहीं की गई है.
लखनऊ बुलाए गए बसपा प्रत्याशी
बसपा से मेयर पद पर प्रत्याशी पर लखनऊ से मुहर लगेगी. पदाधिकारियों को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाया गया है और 15 अप्रैल के बाद मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी.
कांग्रेस और आप की सूची हो रही तैयार
मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस और आप की ओर से भी सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही दोनों पार्टियों की ओर से नामों की घोषणा की जाएगी.