Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : 100.8 MM rain recorded in 48 hours in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में 48 घंटे में 100 एमएम से अधिक हुई बारिश, अभी दो दिन और बारिश के लिए अलर्ट।
आगरा में सोमवार को धूप निकली, इसके कुछ देर बाद ही मौसम बदल गया। बादल छाने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो रही। करीब एक घंटे तक शहर के अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई। दोपहर तीन बजे के बाद धूप निकल आई, कुछ देर बाद ही बादल छा गए।

48 घंटे में 100 .8 एमएम बारिश
आगरा में शनिवार सुबह से रविवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 70.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। रविवार सुबह से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 30.1 एमएम बारिश दर्ज हुई। इस तरह आगरा में 48 घंटे में 100.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
11 और 12 अक्टूबर को बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आगरा में 11 और 12 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। लेकिन तापमान में कमी नहीं आएगी।
आईएमडी का पूर्वानुमान
11-Oct 25.0 30.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
12-Oct 24.0 31.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers