Agra News: 11 dengue patients found in Agra, cold and headache diseases also increased…#agranews
अगरालीक्स…आगरा में मच्छरों ने उड़ा दी है लोगों की नींद. फुल स्पीड पर चल रहे पंखे. डेंगू के भी तीन बच्चों सहित 11 मरीज मिले…जुकाम और सिर दर्द की बीमारियां भी बढ़ीं
अगरा का मौसम अभी पूरी तरह से नहीं बदला है. दिन में तेज धूप निकल रही है तो रात और सुबह के समय हल्की सर्दी महसूस हो रही है. रात को भी सर्दी का अधिक असर नहीं है. लेकिन फिर भी लोगों की नींद मच्छरों ने खराब कर रखी है. कम स्पीड में पंखा चलाने पर मच्छर काट रहे हैं तो वहीं फुल स्पीड में चलाने पर हल्की सर्दी महसूस होती है. इसके बाद भी मच्छरों की संख्या में कोई कमी नहीं आती.
मौसम के कारण एक ओर जहां सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों बढ़ी हैं तो वहीं आगरा में मच्छरों के काटने से डेंगू का खतरा भी बढ़ा है. शनिवार को ही आगरा में डेंगू के 11 मरीज मिले हैं जिनमें से तीन बच्चे हैं. इनमें से दो का इलाज तो अस्पताल में चल रहा है. आगरा में अब तक डेंगू के 133 मरीज, मलेरिया के 33 और चिकनगुनिया के 3 मरीज हो गए हैं. वहीं मौसमी बीमारियों में सर्दी जुकाम के साथ सिर दर्द की समस्या भी बढ़ी है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी है तो वहीं चिकित्सकों का कहना है कि पूरी बाजू के कपड़े पहनें और मास्क आदि का प्रयोग करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा.