Agra News: 11 foot long python rescued in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 11 फुट लंबे ओर 40 किलो वजन के अजगर को देखकर लोगों के उड़े होश. ऐसे किया रेस्क्यू…
इरादतनगर क्षेत्र ग्राम महादेवा से 11 फुट लबे अजगर का रेसक्यू
आगरा के इरादतनगर क्षेत्र के ग्राम महादेवा में नहर किनारे एक खेत में तकरीबन 11 फुट लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड गए। डरे सहमे ग्रामीणों ने इतना बड़ा साँप देखे जाने की सूचना कोबरा एनजीओ के हेल्पलाइन नंबर पर दी। सूचना मिलते ही अपनी ऑफिस से लगभग 45km दूर कोबरा एनजीओ चीफ रेसक्यूअर अंशुल दीप शाह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहाँ से तकरीबन 11 फुट लंबे एवं लगभग 40 किलो वजनी अजगर साँप को रेसक्यू किया।
रस्सी से बांधकर घसीटा गया साँप
मौके पर पहुंची टीम कोबरा एनजीओ को ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पास में खेल रहे कुछ बच्चों ने किसी अंजान शक्स को उसकी मोटरसाइकल द्वारा अजगर साँप को बांधकर घसीटते हुये नहर के किनारे खेत में फेकते हुये देखा था मोटरसाइकल चालक ने अपना मुह कपड़े से बांधे रखा था इस कारण उसकी पहचान किसी भी ग्रामीण को नहीं हो पाई।

कोबरा एनजीओ संस्थापक एवं मुख्य रेसक्यूअर अंशुल दीप शाह ने बताया कि गनीमत रही कि गाँव के रास्ते कच्चे होने के कारण घसीटे जाने के बाद भी अजगर साँप को गंभीर चोटें नहीं आयीं परंतु मोटरसाइकल से बांधकर सर्प को घसीटे जाने के कारण चोटी-मोटी खरोंचे आयीं है जिनका प्राथमिक उपचार कर सर्प को पुनर्वास हेतु सुरक्षित उसके प्रकृतिक परिवेश में छोड़ दिया गया है। जहां वह अपना जीवन आराम से जी पाएगा। अंशुल दीप शाह ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इन बेज़ुबान, निर्दोष जीव-जंतुओं के साथ इस तरह का व्यवहार कदापि उचित नहीं है। ये बेज़ुबान जानवर अपनी भूख की खातिर इंसानी बस्तियों में प्रवेश कर जाते है जिसकी कीमत कभी-कभी इन्हें अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ती है।
अजगर एक पर्यावरण मित्र सर्प है जो कि पूरी तरह से बिन विषैला होता है जिसे वन्य जीव-जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 1 में संरक्षित किया गया है। इस जीव के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करना, मारना-पीटना, बंधक बनाना, पालना अथवा किसी भी रूप में प्रताड़ित करना सभी कानूनन अपराध है। जिसमें सजा अथवा जुर्माना अथवा दोनों का ही प्रावधान है। परंतु शिक्षा एवं जानकारी के अभाव के चलते आय दिन सर्प अथवा अन्य निर्दोष जंगली जीव-जंतुओं को इन्सानों द्वारा मार दिये जाने कि खबरे आतीं रहती है। कृपया किसी भी जीव-जंतुओं को मारें नहीं ये जीव-जन्तु हमारे राष्ट्र कि धरोहर है जिनका संरक्षण करना हम सभी देश वासियों का कर्तव्य है।