Agra News: RTO checked the School buses during the day, children were troubled by the heat…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज आरटीओ ने दिन में स्कूल बसों को रोककर चेकिंग की. भीषण गर्मी में 15 से 20 मिनट तक परेशान रहे बच्चे. अभिभावक भी बच्चों को लेकर रहे परेशान तो स्कूल प्रबंधन ने की ये मांग
मोदी नगर में स्कूल बस को लेकर हुई घटना से सभी जिलों में स्कूल बसों की चेकिंग शुरू कर दी गई हे. आज शनिवार को आगरा में भी स्कूल बसों की चेकिंग की गई, लेकिन चेकिंग के लिए आरटीओ ने जिस समय को चुना उसने न सिर्फ बच्चों को गर्मी में परेशान किया बल्कि उनके पेरेंट्स और स्कूल प्रबंधन को भी टेंशन में ला दिया. आज आरटीओ की टीम के द्वारा बच्चों की छुट्टी होने पर भगवान टाकीज व कई अन्य स्थानों पर बसों की चैकिंग की गई, जिसमें छात्र व छात्राएँ बैठे हुए थे. बसों के सभी कागजात पूरे थे इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया.

इस संबंध में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मोदी नगर में हुई घटना के बाद बसों की चेकिंग निहायत ज़रूरी है। लेकिन हमारी परिवहन विभाग से यह विनती है कि जब बच्चे इस गर्मी में बस में बैठे हुए हों तो बसों के स्कूल वापस आने पर उनकी चेकिंग की जाए। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल के अंदर ही बस की चेकिंग की जाए क्योंकि स्कूल से घर जाते समय बसों की चेकिंग के दौरान जो समय लगता है, उस दौरान बस स्टॉप पर खड़े हुए अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं बच्चों को भी इससे काफी परेशानी हुई है.

अप्सा के सभी स्कूलों को निर्देश
इस संबंध में स्कूलों की संस्था अप्सा द्वारा सभी स्कूलों स्कूलों को निर्देशित किया है कि कोई भी बस चाहे वह फिटनेस हो, चाहे वह परमिट हो या इंश्योरेंस हो आदि से संबंधित सारे कागजात जब तक पूरे न हों, तब तक बस न चलाई जाए. साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर बस की खिड़कियों पर दो पाइप लगे हैं तो उनकी जगह चार पाइप लगा दिए जाएंं जिससे कोई भी बच्चा बस की खिड़की से गर्दन बाहर न निकाल सके और मोदीनगर की घटना की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही साथ स्कूलों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे अभी बस सुविधा नहीं ले रहे हैं उनके साथ कोई जबरदस्ती न की जाए और बस को स्कूल में पार्किंग इंश्योरेंस के साथ खड़ा किया जाए. इसके साथ ही साथ बस से संबंधित सभी कागजात परिवहन विभाग में जमा कर दिए जाएंं.