आगरालीक्स…आगरा के 11 युवक मथुरा में अरेस्ट. गेस्ट हाउस में रुककर खेल रहे थे जुआ. पौने चार लाख कैश, दो कार और 11 मोबाइल बरामद
आगरा के रहने वाले युवक मथुरा में गेस्ट हाउस में कमरा लेकर जुआ खेल रहे थे. सूचना पर मथुरा पुलिस ने छापा मारा और इन सभी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो कार, पौने चार लाख कैश और 11 मोबाइल भी बरामद किए हैं. ये लोग आए तो धार्मिक नगरी में दर्शन करने लेकिन वृंदावन कोतवाली क्षेत्र केपरिक्रमा मार्ग में स्थित श्रीकृष्ण गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेकर जीत—हार पर दांव लगाने लगे.
पकड़े गए जुआरियों के नाम
महेंद्र सिंह निवासी ताजगंज
गंधर्व निवासी ताजगंज
तेज सिंह निवासी ताजगंज
संतोष निवासी ताजगंज
सुशील कुमार निवासी ताजगंज
निशांत निवासी ताजगंज
रूपेश निवाीस ताजगंज
तोताराम निवासी बमरौली थाना क्षेत्र
सोनू निवासी बमरौली थाना क्षेत्र
नीरज निवासी बमरौली थाना क्षेत्र
अमर सिंह निवासी बमरौली थाना क्षेत्र
गेस्ट हाउस मालिक पर भी होगी कार्रवाई
वृंदावन पुलिस को सूचना मिली कि श्रीकृष्णा कुंज गेस्ट हाउस का मालिक यहां पर अधिक रुपयों की लालच में अवैध कामों को अंजाम दिलाता है. पुलिस अब इसके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है.