Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra News : 11th student parents complaint against teacher in Sikandara Police Station #agra
आगरालीक्स …..आगरा के डीपीएस स्कूल के शिक्षक से परेशान छात्रा के परिजनों ने थाने में दी तहरीर, लगाए गंभीर आरोप। पुलिस जांच में जुटी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के दिल्ली पब्लिक स्कूल की 11 वीं की छात्रा के परिजनों ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाए हैं कि टयूशन न पढ़ने पर छात्रा को परेशान किया जा रहा है।

कहा जो चाहे कर लो
आरोप है कि शिक्षक और उनकी पत्नी छात्रा के घर आईं और धमकाया। जब वे प्रधानाचार्य से शिक्षक से शिकायत करने गईं तो उन्होंने शिक्षक का ही पक्ष लिया। कहा कि जो चाहे कर लो जैसी भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यालय से बाहर कर दिया।
12 हजार रुपये प्रतिमहीने टयूशन
आरोप है कि डीपीएस में छात्रों को टयूशन पढ़ने के लिए कहा जा रहा है, टयूशन की फीस 12 हजार रुपये महीने है। टयूशन न पढ़ने पर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा।
मैसेज भी हो रहा वायरल
एक मैसेज भी वायरल हो रहा है, इसमें कहा गया है कि यह बेहद चिंताजनक स्थिति है कि जाने माने स्कूल डीपीएस आगरा के शिक्षक इतनी अधिक कीमत पर छात्रों को टयूशन लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं, इतना ही नहीं ये छात्रों को प्रताड़ित कर रहे हैं कि वह उन्हें परीक्षा में फेल कर देंगे। लड़कियों को बताया जाता है कि वे किसी चीज के लायक नहीं हैं, हमारे जाने माने स्कूल दिन ब दिन मूल्य किगरा रहे हैं। स्कूल के प्रिंसपिल भी अनदेखी कर रहे हैं।
ये है कहना
आनंद कुमार शाही, इंस्पेक्टर सिकंदरा का कहना है कि एक छात्रा के अभिभावक की ओर से स्कूल के शिक्षक के संबंध में शिकायत मिली है, शिकायत पर लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सुनील अग्रवाल प्रो वाइस चेयरमैन डीपीएस का मीडिया से कहना है कि अभिभावकों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि अभिभावक की तरफ से लिखित शिकायत मिलती है तो उस पर जांच करारकर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल छात्रों के साथ ही अभिभावकों की बातों को गंभीरता से लेता है।