Agra News: 12 home cooks from Agra will show their cooking talent in the hotel kitchen…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की 12 होम कुक दिखाएंगी होटल के किचन में अपना कुकिंग टैलेंट. डबलट्री बाइ हिल्टन आगरा ने पेश किया “वीमेन इन टेस्ट”. जानिए कौन—कौन हैं वो 12 होम कुक…
आगरा के डबलट्री बाय हिल्टन की ओर से वीमेन इन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य आगरा की महिलाओं को सशक्त बनाने का एक मंच देना है जहां वह अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करेंगी। होटल के एक्जीक्यूटिव शेफ अमीत राणे ने बताया कि डॉ. रेणुका डंग, डाइटीशियन गौरमेंट क्लब आफ आगरा की अध्यक्ष के साथ मिलकर आगरा के 12 होम कुक को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें होटल के किचन में खाना बनाने का मौका मिलेगा। हर दिन एक होम कुक द्वारा तैयार किए गए दो या तीन व्यंजन बुफे में प्रदर्शित किए जाएंगे। 10 दिवसीय कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू हो गया है जिसका ग्रैंड फिनाले 25 मार्च को होगा।
इस अवसर पर बोलते हुए, होटल के महाप्रबंधक श्याम कुमार ने कहा, हम आगरा की महिलाओं के लिए कुछ खास करना चाहते थे और वीमन इन टेस्ट के साथ आए। यह एक विशेष और अभिनव अवधारणा है और प्रतिभा और कौशल का उत्सव है। यहां हम चुनिंदा महिलाओं को अपने मेहमानों के लिए उनकी खासियतों को कुक करने का मौका दे रहे हैं, जिसे नॉर्थ 27 के बुफे में परोसा जाएगा। डॉ. रेणुका डंग के नेतृत्व में चुने गए होम कुक के नाम हैं रिचा रल्ली, मानसी जुनेजा, हरलीन आहूजा, सिमरन अवतानी, अंजू बजाज, अंजू लालवानी, आशिमा गोयल, डॉ. वत्सला श्रीवास्तव, अंकिता मेहरोत्रा, सोनल गर्ग, ज्योति नय्यर और मीनल गुप्ता।