Agra News : 12th student found dead in Shastripuram Heights in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में 12 वीं के छात्र का शास्त्रीपुरम हाइट्स में मिला शव, लिखा पापा आई लव यू।

आगरा के दहतोरा, शास्त्रीपुरम निवासी विशाल का 18 साल का बेटा तेजस 12 वीं कक्षा में पढ़ता है, वह कोचिंग भी ले रहा था। सोमवार को साईकिल से वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकला, रात नौ बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा। इसी बीच विशाल के मोबाइल पर तेजस का मैसेज आया, मैसेज में लिखा था पापा आई लव यू। इससे परिजन घबरा गए और तेजस की तलाश शुरू कर दी। तेजस का फोन मिलाया लेकिन नहीं उठा।
शास्त्रीपुरम हाइट्स में मिली साईकिल
परिजन तेजस की तलाश कर रहे थे, दहतोरा के पास ही एडीए द्वारा विकसित की गई शास्त्रीपुरम हाइट्स है। परिजनों को शास्त्रीपुरम हाइट्स के पास तेजस की साईकिल दिखाई दी, वे शास्त्रीपुरम हाइट्स के अंदर गए, वहां तेजस का शव पड़ा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही का कहना है कि जांच की जा रही है, ऐसी आशंका है कि छात्र ने सुसाइड की है।