Agra News : Fire break out in carpet store house in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में कारपेट के गोदाम में लगी भीषण आग।

आगरा के फतेहपुर सीकरी की टीचर्स कॉलोनी में तीन मंजिला बिल्डिंग में संचालित कारपेट के गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई, आग की लपटें तेज होने पर आस पास के लोग बाहर निकल आए। पुलिस को सूचना दी गई, स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर से आग पर काबू पाने के प्रयास किए। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
हाई बोल्टेज के कारण आग लगने की आशंका
कारपोर्ट गोदाम के संचालक ब्रजमोहन मंगल का कहना है कि हाईवोल्टेज आने के कारण गोदाम में आग लगने की आशंका है। आग से गोदाम में रखे कारपेट और उसके बनाने का सामान जलकर स्वाह हो गया, मकान में भी दरार आ गई हैं।