Wednesday , 8 January 2025
Home बिगलीक्स Agra News : 13 year old Agra’s Businessman Daughter become Sadhvi in Mahakumb, Pragraj#Agra
बिगलीक्स

Agra News : 13 year old Agra’s Businessman Daughter become Sadhvi in Mahakumb, Pragraj#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा के कारोबारी की 13 साल की बेटी साध्वी बनी, उन्होंने कक्षा नौ में पढ़ रही अपनी बेटी को प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े को दान कर दिया। ( Agra News : 13 year old Agra’s Businessman Daughter become Sadhvi in Mahakumb, Pragraj#Agra )


आगरा के फतेहाबाद रोड के डौकी में रहने वाले संदीप सिंह पेठा कारोबारी हैं,परिवार में पत्नी रीमा और बड़ी बेटी 13 साल की राखी और छोटी बेटी निक्की हैं। राखी स्प्रिंग फील्ड इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। संदीप अपने परिवार के साथ 26 दिसंबर को प्रयागराज महाकुंभ के लिए गए हैं, उन्होंने वहां अपनी बेटी राखी को गंगा स्नान करने के बाद जूना अखाड़े के संत कौशल गिरि को दान कर दिया। संत कौशल गिरि ने मंत्रोचार के साथ राखी का प्रवेश कराया और गौरी नाम रखा है। अब राखी का नाम बदलकर गौरी हो गया है और वह अब साध्वी बनेगी, इसके लिए 19 जनवरी को पिंडदान होगा, इसके बाद से गौरी अपने परिवार से अलग हो जाएगी।


साध्वी बनना चाहती थी राखी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संत कौशल गिरि महाराज ने डौकी में भागवत कथा कराई थी, इसके बाद से संत कौशल गिरि महाराज को गुरु मान लिया, महाकुंभ में आने के बाद उनके शिविर में सेवा कर रहे थे। राखी ने साध्वी बनने की इच्छा जताई, इसके बाद माता पिता ने उसकी इच्छा पूरी की। वह आगे की पढ़ाई करना चाहिए तो उसे आध्यात्मिक पढ़ाई कराई जाएगी।

पढ़ने में भी अव्वल है राखी
स्प्रिंग फील्ड इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ रही राखी पढ़ने में भी अव्वल है लेकिन उसका मन भगवत भक्ति में लगने लगा था। परिवार ने भी बेटी की पूरी मदद की और उसकी इच्छा के अनुसार, बेटी को साध्वी बनाने के लिए संत कौशल गिरि के सानिध्य में प्रवेश कराया।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 87 year old Former head Pediatric SNMC, Agra Dr. Kanwal Kalra passes away#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञों को पढ़ाने वाली,...

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

A hanging bridge will be built on the Chambal river on the lines of Mumbai, between Etawah and Bhind, Agra will also benefit, work will start from this month

आगरालीक्स…चंबल नदी पर इटावा और भिंड़ के बीच बनेगा हैंगिंग ब्रिज। आगरा...

बिगलीक्स

Agra News Video: Scooty falls in pothole of damage Shankar Garh kee Pulia, 42 year old died#Agra

आगरालीक्स …Agra Video News :आगरा में बीच सड़क पर टूटी पुलिया के...

बिगलीक्स

Agra Video News : Bag full of Rs 500 bundle found in Kerala Express in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में केरला एक्सप्रेस में 500 के नोटों...