आगरालीक्स ….आगरा में सड़क हादसे में कारोबारी के इकलौते बेटे की मौत, कमला नगर में हुआ हादसा।
आगरा के बल्केश्वर के आदर्श नगर निवासी मनोज कुमार का टिफिन सर्विस का काम है। शनिवार रात को मनोज अपने बेटे 13 साल के अभिनव को बाइक पर पीछे बिठाकर घर लेकर जा रहे थे। रात 8.30 बजे जनक पार्क के पास पहुंचे।

स्कूटी ने मारी टक्कर, सिर मे ंचोट लगने से अभिनव की मौत
जनक पार्क के पास मनोज कुमार की बाइक में सामने से आ रही तेज स्पीड स्कूटी ने टक्कर मार दी। इससे मनोज और अभिनव सड़क पर गिर गए। अभिनव के सिर में चोट आने पर वे दिल्ली गेट स्थित निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, यहां से एसएन रेफर कर दिया। एसएन में डॉक्टरों ने अभिनव को म्रत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की मौत, सीसीटीवी फुटेज लिए
इकलौते बेटे की मौत से कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए, सीसीटीवी में एक स्कूटी आती हुई दिखाई दे रही है, इसी स्कूटी ने टक्कर मारी थी, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
स्पीड ब्रेकर न होने से हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि जनक पार्क के पास से तेज स्पीड से वाहन गुजरते हैं, लेकिन यहां स्पीड ब्रेकर नहीं है। इससे भी हादसे हो रहे हैं।