Agra News: 14 companies selected 659 candidates in the employment fair in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज में लगा रोजगार मेला. इन 14 कंपनियों ने 659 अभ्यर्थी किए चयनित
आगरा के लोहामंडी स्थित श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज में आज एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेंले में 14 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिनके एचआर प्रतिनिधियों द्वारा उनकी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों तथा रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता वेतन आदि के बारे में विस्तार से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया. इसके कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए गए.
ये 14 कंपनियों आईं रोजगार मेले में
जी-4 एस सिक्योर सल्यूशन इण्डिया, एलआईसी ऑ इण्डिया, धौलपुर हाऊस आगरा, महाजीत एण्ड सन्स, मथुरा, ओमश्री महालक्ष्मी स्किल प्रालि, मथुरा, डी०एम०डी० इण्डिया प्रा० लि०, रायबरेली, पशुपतिनाथ बायोटेक प्रा० लि० कानपुर, भारत कन्स्ट्रक्शन सप्लाई लखनऊ, प्रेम मोटर्स आगरा, वीएसएस टेक सल्यूशन प्रा० लि० दिल्ली, बजाज कैपीटल फाइनेंन्स लि0, 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रान्सपोर्ट सर्विस, फ्लोनेक्स ऑयल टेक्नॉलोजी प्रा० लि०.

श्री रत्न मुनि जैन इण्टर कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वशिष्ठ द्वारा वृहद रोजगार मेले में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया. आज के इस वृहद रोजगार मेले में कुल 1640 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 659 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट लिए गए. कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुगन्धा जैन, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर सौरभ, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, मनोज कुमार लवानियाँ, अनुदेशक, तरुण प्रकाश शर्मा, आशीष गोयल, सत्येन्द्र कुमार, देवेश कुमार गौतम, योगेन्द्र कुमार, संजय दिवाकर, सुमन कन्नौजिया, फरजाना परवीन आदि उपस्थित रहे.