आगरालीक्स…ताजमहल देखने आया 17 साल का केशव गर्मी के कारण हुआ बेहोश. हर रोज पर्यटक हो रहे बीमार…
आगरा में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण हर कोई परेशान है. वहीं ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक भी गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं. अभी तक कई घटनाएं ऐसी आ चुकी है जिनमें पर्यटक गर्मी के कारण बेहोश हो गए हैं या फिर बीमार हो गए हैं. आज गुरुवार को भी ताजमहल पर 17 साल का एक किशोर गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गया.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रहने वाला 17 साल का केशव अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने के लिए आया था. आज पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. सूचना पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा उसे तुरंत उपचार उलपब्ध कराया गया. केशव को कूलर के पास बिठाकर ठंडे पानी की पट्टियां कराई गईं. ओआरएस का घोल पिलाया गया. बाद में किशोर को आराम मिल कया.