आगरालीक्स…आगरा के 175 डॉक्टर्स स्पोर्ट्स इवेंट 2022 में लेंगे भाग. स्वीमिंग, चैस, टीटी, खोखो और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताओं में दिखाएंगे टैलेंट…
फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए आईएमए डॉक्टर्स स्पोर्ट्स ईवेंट- 2022 इस बार 11 सितंबर, रविवार को दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक दयालबाग स्थित श्री राम सेंटेनियल स्कूल में आयोजित किया जाएगा। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव और सचिव डॉ. पंकज नगायच की संयुक्त सूचनानुसार ताजनगरी के 175 चिकित्सक स्वीमिंग, शतरंज, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो और टग ऑफ वार सहित नौ खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे। खेल सचिव डॉ. अशांक गुप्ता की सूचनानुसार समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव रहेंगे।