Sunday , 30 March 2025
Home एजुकेशन Agra News: 17951 candidates will appear for PCS pre exam at 41 centers in Agra…#agranews
एजुकेशन

Agra News: 17951 candidates will appear for PCS pre exam at 41 centers in Agra…#agranews

आगरालीक्स…पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी. आगरा के 41 केंद्रों पर 17951 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा. डीएम ने दिए परीक्षा निष्पक्ष कराने के निर्देश. ऐसी रहेंगी सुरक्षा व्यवस्थाएं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्री भर्ती परीक्षा 2024 होने जा रही है. आगरा सहित यूपी में 22 दिसंबर को यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक होगी. आगरा में यह परीक्षा 41 केंद्रों पर होगी और कुल 17951 पंजीकृत परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे.

डीएम की उपस्थिति में हुई ट्रेनिंग
परीक्षा को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक का प्रशिक्षण आज डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की उपस्थिति में सूरसदन में हुआ. प्रशिक्षण में भौतिक रूप से केंद्रो के भ्रमण, पुलिस, कार्यदायी संस्था, केंद्र पर नियुक्त समस्त कार्मिकों, कंट्रोल रूम प्रभारी की तैयारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्यों, कोषागार से केंद्र तक का रूट चार्ट, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक केंद्र, पुलिस द्वारा केंद्र का भ्रमण आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई.

ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि परीक्षा व्यवस्था को सुचारू व सूचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु 41-41 सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा आरक्षित में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 07 सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की भी नियुक्ति की गई है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि परीक्ष कक्ष व्यवस्था हेतु 762 कक्ष निरीक्षकों तथा 70 सहायक कक्ष निरीक्षक के साथ साथ 31 कक्ष निरीक्षकों की आरक्षित तैनाती की गई है.

डीएम ने दिए सख्त आदेश
जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये. उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे। इस दौरान लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि द्वारा भी सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापको व अधिकारियों को आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशिका पुस्तिका का भली भांति अध्ययन किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाए.

ये रहे उपस्थित
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, समन्यवी पर्यवेक्षक, उ0प्र0, लोक सेवा आयोग, प्रयागराज, समस्त उप जिलाधिकारी व नियुक्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे.

Written by
admin

Agra and Aligarh region news portal

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: Youth fest was held in St. John’s College, Agra. These were the winners…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ यूथ फेस्ट. रंगोली, पोस्टर, मेहंदी,...

एजुकेशन

Agra News: 4536 students received degree and diploma certificates in the 43rd convocation of DEI…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डीईआई के 43वें दीक्षांत समारेाह में 4536 स्टूडेंट्स को मिली...

एजुकेशन

Sacred Mother Junior School of Agra: Admission open from nursery to class 8th… know complete details

आगरालीक्स…आगरा का सैक्रेड मदर जूनियर स्कूल. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्जवल भविष्य की...

एजुकेशन

Photo News: Kangaroo Kids Pre School of Agra celebrated Sports Day…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के kangaroo kids प्री स्कूल ने मनाया खेल दिवस. छोटे—छोटे बच्चों...

error: Content is protected !!