Sunday , 16 March 2025
Home आगरा Agra News: 17th foundation day ceremony of Lions Club of Agra Prayas concluded…#agranews
आगरा

Agra News: 17th foundation day ceremony of Lions Club of Agra Prayas concluded…#agranews

आगरालीक्स…लॉयंस क्लब आफ आगरा प्रयास की अध्यक्ष अशु मित्तल ने संभाला पदभार. शिक्षा सेवा में दी 75 बच्चों की बोर्ड परीक्षा की फीस…

शिक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण संरक्षण की सेवा करते हुए समाज को परमार्थ की दिशा देने का प्रयास करेगा लॉयंस क्लब आफ आगरा प्रयास। सेवा प्रकल्प का ये संकल्प लेते हुए अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला अशु मित्तल, सचिव मनीष बंसल और कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल ने। शुक्रवार को कॉसमॉस मॉल, संजय प्लेस स्थित होटल फेयरफील्ड बाय मैरिएट में लॉयंस क्लब आफ आगरा प्रयास का 17 वां अधिष्ठापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।

चैयरमेन एलआइपीइसी जितेंद्र चौहान और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवायी। जिसमें अशु मित्तल अध्यक्ष, मनीष बंसल सचिव और शिप्रा बंसल ने कोषाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। समारोह अध्यक्ष विनीत खेड़ा रहे। अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जुनेजा ने किया। 2023− 24 के कार्यों का ब्योरा पूर्व सचवि गरिमा हेमदेव ने दिया।

अध्यक्ष अशु मित्तल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 2024−25 का सत्र सेवा की एक अमिट रेखा खींचेगा। जिसका आरंभ कुछ दिन पूर्व शाहजहां पार्क में चंपा वाटिका निर्माण के साथ हो चुका है। शिक्षा की सेवा करते हुए एक पहल संस्था को एक लाख 36 हजार रुपये का चैक दसवीं और बारहवीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की फीस के लिए प्रदान किया गया। कार्तिक माह में सात कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। हरदयाल विकलांग केंद्र एवं पीएफए गौशाला में सेवा कार्य भी किया जाएगा। सेवा का सूत्र साथ लेकर ही प्रयास समाज को सुंदर बनाने का प्रयास करेगा।

एलआइपीइसी जितेंद्र चौहान और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया। संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल ने माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से क्लब के सेवा कार्यों के लिए 11 लाख रुपये देने की घाेषणा की। क्लब के तीन सदस्य शीनू कोहली, अनिल सरीन और माधुरी मगन एमजेएफ एवं अशु मित्तल पीएमजेएफ लॉयंस क्लब आफ डिस्ट्रिक्ट के लिए बनीं।

कार्यों पर चिंतन− मनन के बाद मनोरंजन का दौर आरंभ हुआ। चटकारे राजनीति शीर्षक तले आप की अदालत की तर्ज पर टॉक शाे हुआ। शाे का संचालन करते हुए अमित सूरी ने पक्ष और विपक्ष के नेताओं और गठबंधन पर आधारित प्रश्नों को दागा। जिनका सामना एनडीए और इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधित्व करते हुए सुमित गुप्ता विभव, बबिता चौहान और रोहित बंसल ने किया। टॉक शाे में आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह से लेकर राहुल गांधी की शादी तक के प्रश्न मजेदार तरीके से रखे गए। गुदगुदाते हुए शाम का आनंद मयूरी मित्तल, विनय मित्तल, आशु जैन, राजीव जैन, गीतिका अग्रवाल, शिल्पी मित्तल, गीतांजली शर्मा, राहुल शर्मा, नंदिनी अग्रवाल, डॉ परिणीता बंसल, रोहित बंसल, रेशमा मगन, कपिल मगन, मीनाक्षी मोहन, मयूरी मित्तल, राखी गुप्ता, दिव्या, आभा शर्मा, नीतू, गरीमा, नीति, आशु जैन, रचना, निधि लाल, मोनिका अग्रवाल, रेनू भगत, सुरभी पाटनी, तनुजा, रीतेश मांगलिक, सोनाली खंडेलवाल, डॉ. अनुपम गुप्ता, अनिल सरीन, लीना, वसुधा, पंकज गर्ग आदि ने लिया।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 16th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: The joy of Lathmar Holi spread in the temple of Shrimankameshwar Nath of Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ के डोले में बिखरा लठामार होली का...

आगरा

Agra News: Holi festival celebrated in Dayalbagh: Celebrated with joy, gaiety and devotion…#agranews

आगरालीक्स…“होली खेल है जाने सांवरिया सतगुरु से सर्व–रंग मिलाई”…दयालबाग में मनाया होली...

आगरा

Agra News: Traditional Holi fair held in Paliwal Park, Agra. Mayor said- Holi fair will be given a grand look…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में लगा पारंपरिक होली मेला. मेयर ने कहा—होली...

error: Content is protected !!