आगरालीक्स…आगरा में सिकंदरा से एत्मादपुर तक 19 ब्लैक स्पॉट. यहां हर वक्त रहता है जान का खतरा.
गुरुद्वारा गुरु का ताल पर दो दिसंबर को भीषण और दर्दनाक एक्सीडेंट में एक बच्चे सहित छह लोगों की दुखद मौत हुई है. यह कोई पहला हादसा नहीं है, हाइवे पर कई बार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ है. सिकंदरा से एत्मादपुर तक 19 ब्लैक स्पॉट हैं. हाइवे पर जाम की समस्या और एक्सीडेंट को रोकने के लिए सिकंदरा से एत्मादपुर तक कई सारे फ्लाईओवर भी बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद एक्सीडेंट रुक नहीं रहे हैं. इसका बड़ा कारण खराब रोड इंजीनियरिंग भी बताई जा रही है.
ये हैं ब्लैक स्पॉट
सुल्तानगंज की पुलिया, आईएसबीटी, लायर्स कॉलोनी कट, झरना नाला, रॉयल कट, रुनकता तिराहा, हीरालाल की प्याऊ, अरतोनी कट, सिकंदरा तिराहा, शेरगंज दरगाह, रेलवे पुल के नीचे, गुरुद्वारा गुरु का ताल तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, अबुउलाह दरगाह, तेज शू फैक्टरी कट, ट्रांस यमुना कॉलोनी, वाटर वक्र्स, श्री टॉकीज कट, मंडी कट.
रॉन्ग साइड चलना भी जानलेवा
गुरु का ताल से सिकंदरा के बीच में एक भी पासिंग कट न होने के कारण हजारों वाहन रोजाना रॉन्ग साइड पर चलते हैं. पहले कामायनी कट था लेकिन उसे बाद में एनएचएआई द्वारा बंद करा दिया गया. ऐसे में रेनबो, शांतिवेद हॉस्प्टिल सहित गुरुद्वारे की साइड को पड़ने वाली सारी कॉलोनियों में जाने के लिए लोगों को गुरुद्वार से ही गलत दिशा में जाना पड़ता है.