आगरालीक्स…आगरा में कोरोना विस्फोट. 19 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. रेलवे कर्मचारी सहित डॉक्टर पॉजिटिव. इन कॉलोनियों में सबसे अधिक
आगरा में कोरोना के केस अचानक तेजी से बढ़ने लगे हैं. हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में काफी इजाफा हुआ हे. सोमवार को आगरा में 19 नये कोरोना संक्रमित आगरा में मिले हैं. प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 1383 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 19 नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से केवल 4 मरीज ही ठीक हुए हैं. आगरा में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 63 हो गई है.
रेलवे कर्मचारी और डॉक्टर मिले संक्रमित
आगरा में सोमवार को जो 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें एक रेलवे कर्मचारी और डॉक्टर भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाए. इसके अलावा आगरा में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव दयालबाग, कमला नगर, सिकंदरा, आवास विकास क्षेत्र में मिल रहे हैं.