आगरालीक्स…आगरा में दो बच्चे साइकिल सहित गहरे नाले में गिरे (देखें वीडियो). लोगों ने देखा तो रस्सी की मदद से निकाल लिया बाहर. हले भी इस नाले में हो चुकी है मौत
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में दो बच्चे साइकिल समेत गहरे नाले में गिर गए. राहगीरों ने बच्चों को गिरते हुए देख लिया जिसके कारण बचाव के लिए वहां लोगों की भीड़ आ गई. लोगों ने रस्सी डालकर किसी तरह बच्चों को सुरिक्षत नाले से बाहर निकाला.
घटना आज शाम की है. कोठी मीना बाजार में सत्तो लाला फूड कोर्ट के सामने दो बच्चे साइकिल चलाकर खेल रहे थे तभी वह अनियंत्रित होकर साइकिल सहित 15 फीट गहरे नाले में गिर गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों को गिरता देख लिया. इधर नाले में गिरे बच्चे भी चीखने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे. यह देखकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. गनीमत रही कि बच्चे नाले में डूबे नहीं. लोगों ने एक रस्सी को नाले में फेंका और बारी—बारी से दोनों बच्चों को उसके सहारे बाहर निकाला. आखिर में बच्चों की साइकिल को भी नाले से बाहर निकाल लिया गया.
गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया क्योंकि इस नाले में पहले भी गिरकर कई लोगों की जान जा चुकी हे. इसी नाले में डूबने से एक साइकिल सवार व्यक्ति गिर गया था जिसका शव कई दिन बाद मिला था. 4 साल पहले गोविंद साकेत हॉस्प्टिल के सामने नाले में गिरने से भी एक बच्चे की मौत हो गई थी.