Agra News: Sanatan Yatra in support of Bangladeshi Hindus in
Agra News : 20 year old woman dead body found on Yamuna Express way facial reconstruction for identification #agra
आगरालीक्स …..आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हत्या कर जलाए गई युवती का फोरेंसिक एक्सपर्ट ने फेशियल रिकंस्ट्रक्शन से चेहरा तैयार किया है। इसे साझा करें, 20 साल की युवती की शिनाख्त हो सके।
यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा में खंंदौली टोल प्लाजा के पास छह फरवरी 2021 को युवती का शव मिला था, युवती की शिनाख्त न हो सके इसके लिए चेहरा जला दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने सामने आया था। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हुई है।
युवती का चेहरा किया गया तैयार
फोरेंसिक फेशियल रिकंस्ट्रक्शन तकनीकी से एक्सपर्ट ने युवती का चेहरा तैयार किया है। युवती की उम्र करीब 20 से 22 साल है। युवती युवती लाल हरे रंग की छींटदार साड़ी पहने थी, मंगलसूत्र पहने हुइ थी, मंगलसूत्र पर मोती लग थे, बाली बिछुए पायल और चूड़ी पहने हुई थी।