Agra News: 21 feet best Ravana burnt in this colony of Agra…watch the video…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की इस कॉलोनी में जला 21 फुट का सबसे अच्छा रावण. वीडियो और आतिशबाजी देखकर आप भी कहेंगे—वाह…देखें वीडियो
आगरा में आज दशहरा पर्व को लेकर हर ओर उत्साह है. रावण का दहन करने के लिए लोगों ने अपने पार्कों, कॉलोनियों और घरों में भी रावण के पुतले बनाए हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विजय का पर्व दशहरा शहर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. आगरा की विजय नगर कॉलोनी में 21 फुट लंबा रावण का पुतला बनाया गया और उसका दहन किया गया. देखें वीडियो