Agra News : 22 sample taken from contact of Corona Positive 42 year old businessman in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में कोरोना संक्रमित मोबाइल के शोरूम संचालक के संपर्क में आए 22 लोगों के लिए गए सैंपल, परिवार को घर पर रहने के लिए कहा गया अभी और सैंपल लिए जाएंगे।

आगरा में गुरुवार को दो महीने बाद कोरोना का नया केस मिला था, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विजय नगर कॉलोनी निवासी 42 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची, युवक ने उन्हें बताया कि उनका मोबाइल का शोरूम है और वे पिछले कुछ समय से बाहर नहीं गए हैं।
22 लोगों के लिए गए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोबाइल कारोबारी, उनकी पत्नी, बेटे और संपर्क में आए परिचित और पड़ोसी सहित 22 लोगों के सैंपल लिए हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मोबाइल कारोबारी को घर पर रहने के लिए कहा गया है, मोबाइल कारोबारी को सर्दी जुकाम है इसका इलाज चल रहा है।