Agra News : Rs 100, 200 & 500 found in English Answer Sheets of UP board Student’s #agra
आगरालीक्स ….आगरा में यूपी बोर्ड की अंग्रेजी की कॉपियों को चेक करते समय 3700 रुपये मिले, छात्रों ने लिखा, सर अंग्रेजी कम आती है, मिठाई के हैं ये पैसे।

आगरा में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन आरबीएस कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, फतेहचंद इंटर कॉलेज और नगर निगम इंटर कॉलेज में चल रहा है। परीक्षकों को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों में 100, 200 और 500 रुपये के नोट मिल रहे हैं। अभी तक 3700 रुपये मिल चुके हैं।
छात्रों ने लिखा मिठाई के लिए पैसे हैं
परीक्षकों ने जब कॉपी चेक करने के लिए खोली तो उसमें 100, 200 और 500 का नोट रखा हुआ था। कुछ छात्रों ने नोट रखने के साथ ही नीचे लिखा सर अंग्रेजी कम आती है, पास कर देना, ये पैसे आपकी मिठाई के लिए हैं। आपकी मेहरबानी होगी। अभी तक 3.64 लाख कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है।