Agra News : 24 year old woman killed in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में बाजार में युवती की गोली मारकर हत्या,
आगरा के शाहगंज बाजार में शनिवार को यतेंद्र चौधरी के घर के बाहर से गोली चलने की आवाज आई। स्थानीय लोग पहुंच गए, घर के बाहर युवती का शव पड़ा हुआ था और खून बह रहा था। पूछताछ में समने आया है कि यतेंद्र चाहर की बेटी पूनम चौधरी उम्र 24 साल का अपने भाई से ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

भाई ने बहन को मारी गोली
पुलिस जांच में सामने आया है कि शाहगंज के भोगीपुरा में यतेंद्र चौधरी का परिवार रहता है, यतेंद्र चौधरी उनकी पत्नी मुन्नी की मौत हो चुकी है। यतेंद्र चौधरी के बड़े बेटे रूपेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी, परिवार में निक्कू चौधरी की बहन दीपा, पूनम और रूपेश की पत्नी नीलू रह रही हैं। जहां परिवार रहता है वहां कई दुकानें हैं, दुकानों में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह दुकान पर कब्जा लेने पर विवाद हो गया। निक्कू चौधरी ने भाभी नीलू पर गोली चला दी, इसके बाद बहन पूनम के गोली मार दी। गोली सिर में लगने से पूनम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीलू के हाथ में गोली लगी है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।