आगरालीक्स …….आगरा में एक कंपनी में कर्मचारी की घर में घुसकर पीट पीट कर हत्या, रंगाबजी में हत्या करने पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा के राधे वाली गली, सराय ख्वाजा निवासी 28 साल का सोनू हैदराबाद की एक कंपनी में मशीन आपरेटर था, वह दो महीने पहले छुटटी पर घर आया था। गुरुवार छह जुलाई को उसे हैदराबाद जाना था, दोपहर में वह घर पर अकेला था मां सुनीता देवी और भाई बॉबी बाहर गए हुए थे।
पीट पीट कर हत्या का आरोप
सुनीता देवी का आरोप है कि वह जब घर पर लौटी तो सोनू बदहवास हालात में पड़ा हुआ था। उसने बताया कि बस्ती के रहने वाले सुनील, विशाल, महीपाल, राहुल और सुनील घर में घुस आए थे और डंडों से पीटा। परिजन सोनू को डॉक्टर के पास ले गए। उन्होंने सोनू को म्रत घोषित कर दिया।
नशेबाजी में हुआ विवाद, पांच पर मुकदमा
पूछताछ में सामने आया है कि सोनू का चार जुलाई को बस्ती के महीपाल से नशेबाजी का विरोध करने पर विवाद हुआ था। ये भी बस्ती के रंगबाज हैं, महीपाल अपने साथी राहुल सहित अन्य को लेकर उसके घर पहुंचा और मारपीट की। एसीपी दीक्षा सिंह का मीडिया से कहना है कि सोनू के भाई बॉबी की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के घर पर दबिश दी गई लेकिन कोई नहीं मिला। पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट होगा।