आगरालीक्स…#Agra में कोरोना के केस फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. प्रशासन ने जारी किया अपडेट. जानिए आज कितने मिले कोरोना मरीज…
3 नये कोरोना मरीज मिले
यूपी के कई जिलों में कोरोना के केस सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने यूपी के सात शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. आगरा में भी कोरोना मरीज एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. पिछले तीन दिन से तो ऐसा ही हो रहा है. गुरुवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया गया जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में आगरा में 2704 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से तीन नये कोरोना पॉजिटिव आगरा में मिले हैं. आगरा में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है.
अब तक का पूरा अपडेट
आगरा में अभी तक 2606332 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अभी तक 36187 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं तो वहीं इनमें से 35709 लोग ठीक भी हुए हैं. आगरा में अब तक 465 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हुई है. फिलहाल आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या 13 है.