Agra News: 30 girls were given vaccination to prevent cervical cancer in the camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रोटरी क्लब ग्रेस ने मनाई स्पेशल दिवाली. कैंप में 30 बच्चियों को लगाए सर्वाइकल कैंसर से रोकथाम के टीके…
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस ने दिवाली की खुशियां शुक्रवार को डॉक्टर कुसुम गुप्ता नर्सिंग होम में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के उद्देश्य से कैंप लगाकर मनाईं। कैंप में 30 बालिकाओं के टीके लगाए गए। क्लब की ओर से अब तक 180 बालिकाओं के टीके लगाए जा चुके हैं।
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की संस्थापक प्रेसिडेंट एवं रेनबो आईवीएफ की एमडी जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि संस्था सर्वाइकल कैंसर को लेकर गंभीर है। जिस तरह पोलियो उन्मूलन के लिए प्रयास किए गए थे, उसी तरह सर्वाइकल कैंसर का खात्मा किया जाएगा। यह आम कैंसर है। इसका इलाज तभी संभव है जब समय पर इसका पता चले। जानकारी के अभाव बहुत से मरीजों की मौत हो जाती है। इसलिए जागरूक होना जरूरी है।
क्लब की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल ने बताया कि अभी सर्वाइकल कैंसर की 500 डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इस कड़ी में आज अभियान का तीसरा वैक्सीनेशन कैंप था। इस तरह के कैंप आगे भी लगाए जाएंगे। क्लब की सचिव डॉक्टर नीतू चौधरी ने सभी का स्वागत किया। कैंप की विशेष देखरेख डॉक्टर सुषमा गुप्ता ने की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गरिमा मंगल, नीलम मेहरोत्रा, शीनू कोहली, शिल्पा, शालिनी अग्रवाल और रोहिनी तोमर आदि मौजूद थीं।