Agra News: Taj Cup Quad Series held between 54 teams from 18 schools of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 18 स्कूलों की 54 टीमों के बीच हुई ताज कप क्वाड सीरीज. बास्केटबॉल और कबड्डी में बच्चों ने जीते मेडल…
सेण्ट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में चतुर्थ ताज कप सीरीज का आयोजन किया गया। सबसे बास्केटबाल एवं कबड्डी का आयोजन शुरु किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन महेशचन्द्र शर्मा, वाइस चैयरमेन अभिनव शर्मा, आँचल शर्मा, अनामिका शर्मा, सचिव अनिकेत शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम त्रिवेदी ने किया।
इन स्कूलों ने लिया भाग
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सेंट वीएस पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, केआर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, बीडी कॉन्वेन्ट स्कूल, सेंट बीएस ग्लोबल एकेडमी, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, सेण्ट्रल आगरा पब्लिक स्कूल, डॉ० एमपीएस स्कूल, विजय इन्टरनेशनल स्कूल, सेण्ट एंडयूज, होली पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, हेरीटेज पब्लिक स्कूल, सीबीएस पब्लिक स्कूल, गौतम ऋषि इन्टर कॉलेज, शिवालिक पब्लिक स्कूल.
द्वितीय दिवस का शुभारम्भ रिचा शर्मा मैंनेजिंग डायरेक्टर आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं अनुराधा शर्मा एकेडमिक हेड ने किया. 18 स्कूलों की 54 टीमों ने भाग लिया. मेडल वितरण पुष्पेन्द्र शर्मा एवं एस्टेट मैनेजर धर्मेन्द्र यादव ने किया. विद्यालय की प्रबन्ध कमेटी ने सभी खिलाडियों एवं उनके कोच को इस प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा. संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आलोक चौधरी द्वारा सकुशल सम्पन्न किया. कार्यक्रम के सुचारु रूप से संचालन में डॉ. आरपी सिंह, नीरज चौहान, अमित अरोरा, हरिओम परमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.