आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एयरपोर्ट टर्मिनल पर सालाना 30 लाख यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे। अब ताजमहल को कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था कर रात 11 बजे तक खोले जाने की मांग, जिससे रात में पर्यटक रुकेंगे। ( Agra News : 30 Lakh passengers travel in a year after New Airport terminal start in Agra)
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से छनौली में आगरा के नए सिविल एन्क्लेव का वर्चुअल शुभारंभ किया। एस श्रीनिवास द्वारा बताया गया कि आगरा में 160 एकड़ की जमीन पर नया टर्मिनल बन रहा है, जिसमें 3.6 कि.मी. रनवे होगा और इसमें 9 अप्रेन होंगे और 30000 स्क्वायर मीटर टर्मिनल का एरिया होगा, जो नया टर्मिनल बनने वाला है, टर्मिनल पर पीक आवर्स में हैंडलिंग कैपेसिटी 1200 पैसेंजर्स की है, इसमें 32 चेकिंग काउण्टर, 08 इनिगेशन डैश और 02 एराइवल इक्जिट होंगे, जिसमें 04 बोर्डिंग गेट होंगे तथा 30 लाख यात्री सालाना यात्रा कर सकेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन व पंचायती राज प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा के नए एयरपोर्ट टर्मिनल के चालू होने पर यहां से देश के सभी एयरपोर्टों के लिए उड़ान सेवायें संचालित की जायेंगी, जिससे जनपद आगरा के साथ साथ उ0प्र0 के फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा तथा मध्यप्रदेश के भी मुरैना, धौलपुर आदि जनपद के नागरिकों को लाभ होगा। उन्होंने एयरपोर्ट अथारिटी से मांग की कि आगरा-सूरत-गोवा की उड़ान सेवा चालू की जाए, जिससे आगरा जनपद के आस-पास के कपड़ा व्यापारियों को सूरत आने-जाने में सुविधा होगी तथा उनके व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी।
पर्यटक आगरा आते हैं वह ताजमहल तथा अन्य एतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर वापस चले जाते हैं, जिसके कारण आगरा जनपद में होटल, रेस्टोरेंट आदि व्यवसायों को लाभ नहीं मिल पाते हैं, अतः जिस प्रकार चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने के लिए माह में 05 दिन पर्यटकों के लिए खोला जाता है, उसी व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए ताज सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था कर रात 11 बजे तक खोला जाए, जिससे पर्यटक आगरा में निवास करें तथा टूरिज्म के साथ साथ अन्य व्यवसायों को भी टूरिस्टों का लाभ मिल सके।