Agra News: Married women asked the moon for good luck and boon of marriage
आगरालीक्स…आसमान के चांद को देख खिल उठे मंगलम के चांद. आगरा में सोलह श्रृंगार से श्रृंगारित होकर सुहागिनों ने चांद से मांगा अखंड सौभाग्य और सुहाग का वरदान
आसमान के चांद को देखकर मंगलम एस्टेट के दर्जनों चांद खिल उठे। सोलह श्रृंगार से श्रृंगारित होकर सुहागिनों ने आसमान के चांद से मांगा अखंड सौभाग्य और सुहाग का वरदान। रविवार को मंगलम एस्टेट, दयालबाग में सामूहिक रूप से करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। कॉलोनी के मंदिर में पंजाबी, वैश्य, ब्राह्मण आदि हर मत को मानने वाली महिलाओं ने मिलजुल कर सुहाग का पर्व मनाया। पंजाबी महिलाओं ने थालियां बदल पूजन किया। वहीं अन्य महिलाओं ने मंदिर में शिव गौरी की पूजा की।
पूजन के मनोरंजक खेल और नृत्य संगीत का आनंद लिया। कंचन ढींगरा और सौम्या गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी में सभी त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं। इस अवसर पर सौम्या गुप्ता, गरिमा, ममता, पूनम, कंचन ढींगरा, बरखा, आकांक्षा, अनामिका, आरती, दीपा, तनु गुप्ता, नेहा, ज्योत्सना, पूर्वा, सलोनी, सीमा, आरती, नेहा आहूजा मंजू, प्रिया, पूजा सोनाली, दीपा, निधि, पिंकी, सानवी, गुंजन, ममता, मान्या, सुरक्षा, कविता, भावना, कनिका, संगीता, शिंपू, आरती, पाहुजा, पल्लवी, दीपिका आदि उपस्थित रहीं।