World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News: 3247 people got their checkup done in the health camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आंखें दिखाने पहुंचे 10 से 12 साल के बच्चे. डॉक्टरों ने बताई इसकी गंभीर वजह. हेल्थ कैम्प में 3247 लोगों ने कराया अपना चेकअप
अग्रवाल युवा संगठन व महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया जयन्ती के उपलक्ष्य में लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 3247 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में शहर के 14 वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। सुबह सात बजे से मरीजों की भीड़ रजिस्ट्रेशन के उमड़ने लगी। शिविर में विभिन्न जांचे व दवाएं भी निशुल्क वितरित की गईं।
सबसे अधिक मरीज आंख, दांत, हड्डी व सर्दी खांसी की समस्या लेकर पहुंचे। डॉ. प्रदीप साने ने बताया कि दृष्टि दोष व अन्य समस्याओं को लेकर शिविर में 10-12 वर्ष के बच्चे भी पहुंचे। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए उन्होंने बच्चों को मोबाइल कम देखने व हरी सब्जियां और फल खाने की सलाह दी। वहीं डॉ. योगेश बिन्दल ने बताया कि लाइफ स्टाइल, गलत खान-पान के कारण कमर, गला व घुटने में दर्द की समस्याएं बढ़ रही है, जो शिविर में भी नजर आयी। डॉ. आशीष मित्तल ने बताया कि 25 वर्ष तक के युवा शिविर में 140-190 ब्लड प्रेशर की समस्या लेकर पहुंचे। एच-3 एन-2 की समस्या के चलते सर्दी खांसी और सीने में दर्द की परेशानी लेकर पहुंचने वाले भी खासे मरीज थे। वहीं डॉ. हर्षा माहेश्वरी ने कहा कि पायरिया, दांतों में सड़न और बच्चों में कैविटी की समस्या लेकर मरीज पहुंचे। जिन्हें नियमित ब्रश करने और गुटखा, तम्बाकू से दूर रहने की सलाह दी गई।

डॉक्टरों ने दी सलाह
-बच्चे मोबाइल कम देखें, हरी सब्जियां व फल का सेवन करें।
-लिवर व हृदय रोग के मरीज सड़क किनारे बार-बार एक ही तेल में चले जे वाले खाद्य पर्दाथ न खाएं।
-बच्चे इनडोर गेम के साथ आउटडोर गेम भी खेले।
-दांतों को पाउडर वाले मंजन के बजाय पेस्ट से साफ करें। पाउडर वाले मंजन दांतों की इनेमिल परत को खत्म कर देते हैं।
महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग, बीडी अग्रवाल कामता प्रसाद अग्रवाल, मुख्य संरक्षक विनय अग्रवाल, संस्थापक विनोद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन व डॉ. राम मनोहर लोहिया के चित्र का समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक- संजय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मनीष गोयल, विभु सिंघल,दीपक अग्रवाल, पूर्व विधायक महेश गोयल मोहनलाल ज्वेलर्स, समाजसेवी अवधेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल जी घी वाले, संजय सिंघल, नितेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे गणेश बंसल(अध्य्क्ष), अम्बुज अग्रवाल(महामंत्री), प्रतीक गोयल (कोषाध्यक्ष), प्रथम अग्रवाल(मीडिया प्रभारी), प्रियाकांत बंसल, अनन्य अग्रवाल,शिवम गर्ग,कपिल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,अमित बंसल, आशीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, दीपक बंसल,शिवम गोयल, जितेंद्र अग्रवाल,उज्ज्वल अग्रवाल,राम अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, विवेक गर्ग आदि लोग मौजूद थे।
इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं
नेत्र रोग विशेषज्ञः डॉ. प्रदीप साने, डॉ. ललित भसीन, डॉ. कौस्तुभ साने।
फिजीशियनः डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. मुकुल अग्रवाल।
हड्डी रोग विशेषज्ञः डॉ. योगेश बिन्दल।
स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञः डॉ. योगेश सिंघल।
त्वचा रोग विशेषज्ञः डॉ. ऋषि बंसल।
नाक-कामगला रोग विशेषज्ञः डॉ. आलोक मित्तल।
दन्त रोग विशेषज्ञः डॉ. प्रांजल माहेश्वरी, डॉ. हर्षा माहेश्वरी।
फिजियोथैरेपिस्टः डॉ.योगेन्द्र गुप्ता।