आगरालीक्स…आगरा में विवि के 34 स्टूडेंट्स को मिले मोबाइल. मंत्री ने कहा— अपनी पढ़ाई लिखाई के लिए करें उपयोग
उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा एव होमगार्डस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आगरा के सेठ पदम चन्द जैन संस्थान खंदारी परिसर गेट no – 6 डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय आगरा में विद्यार्थीयो को मोबाईल वितरण किया। उन्होंने कुल 34 चयनित छात्र – छात्राओं को मोबाईल वितरित किया, जिसमें 13 छात्राए और 21 छात्र थे।
मंत्री प्रजापति ने कहा कि मोबाइल का उपयोग छात्र अपनी पढ़ाई लिखाई में कर अपना ज्ञान वर्धन कर सकेंगे। आज मोबाइल पर गूगल कर किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।