Agra News: More than 8 thousand surgeons from all over the world will come to Agra for ASICON 2024…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देश दुनिया के 8 हजार से अधिक सर्जन आएंगे. सामान्य सर्जरी को कैसे लोगों के लिए और उपयोगी बनाया जाए, इस पर चर्चा करेंगे..एसीकॉन में बनेंगे रिकॉर्ड
ताजनगरी की मेजबानी में एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया (एसीकान) 2024 में कई रिकार्ड बनेंगे। एसीकॉन में देश दुनिया से अभी तक के सबसे अधिक आठ हजार सर्जन शामिल होंगे। वहीं, बदलते दौर में जनरल सर्जरी की पुर्नरचना पर चर्चा की जाएगी। गुरुवार को आयोजन स्थल होटल जेपी पैलेस में 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही एसीकॉन की तैयारियों का पर्यवेक्षकों ने जायजा लिया।
पर्यवेक्षक डायरेक्टर आफ एकेडमिक्स एसीकॉन मैसूर के डॉ. सिधेश और कोच्चि के डॉ. संतोष अब्राहृम ने तैयारियों का जायजा लिया। होटल जेपी पैलेस में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए की गई व्यवस्था को देखा, व्याख्यान से लेकर डॉक्टरों के रहने के इंतजाम की जानकारी ली। एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रोबल नियोगी और सचिव डॉ. प्रताप वरूटे ने कहा कि अधिवेशन में दुनिया भर से सर्जन आएंगे और सामान्य सर्जरी को कैसे लोगों के लिए और उपयोगी बनाया जाए, इस पर चर्चा करेंगे।
आयोजन अध्यक्ष, कानपुर के प्रो. एसके मिश्रा ने बताया कि एसिकान 2024 की थीम रीइनवेंटिंग जनरल सर्जरी रखी गई है। इसमें जनरल सर्जरी को उन्नत बनाने पर चर्चा की जाएगी। आयोजन सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव और डॉ. समीर कुमार ने बताया कि एसीकॉन में अधिकतम पांच हजार सर्जन शामिल होते रहे हैं लेकिन इस बार आठ हजार सर्जन के शामिल होने का अनुमान है। कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि एसीकॉन में पारदर्शिता को पूरा ध्यान रखा गया है। इस बार सबसे ज्यादा डेलीगेटस शामिल होने के साथ ही ताजनगरी में होने जा रहा सम्मेलन हमेशा याद रखा जाएगा। एएसआइ, यूपी के अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. निखिल सिंह ने कहा कि यूपी को राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने का मौका मिला है, यह यादगार रहेगा।
डॉ. एसडी मौर्या को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड
होटल जेपी पैलेस में शाम को एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया (एएसआई), आगरा की नई कार्यकारिणी गठित की गई। डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी को निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. आरसी अग्रवाल ने कार्यभार सौंपा। वहीं, देश भर के सर्जन को लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी करने का प्रशिक्षण देने और दूरबीन विधि से सर्जरी के लिए विशेष योगदान पर एसएन के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एसडी मौर्या को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. एचएल राजपूत, डॉ. अंकुर, डॉ. अनुभव, डॉ. उत्कर्ष, डॉ. भूपंद्र कुमार, डॉ. करन रावत, डॉ. अनंग उपाध्याय आदि मौजूद रहे।