आगरालीक्स…(Agra News 24th June) आगरा में आवासीय भवनों में व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाने पर चार काम्प्लेक्स, मैरिज होम सहित 10 दुकानें सील। एडीए ने की कार्रवाई।
आगरा में एडीए के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में सचल दल ने लोहामंडी और हरीपर्वत वार्ड-2 में हुए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की। ओएसडी गरिमा सिंह के निर्देशन में टीम ने काम्प्लेक्स,मैरिज होम और दुकानों को सील किया। लोहा मंडी वार्ड में आवासीय भवन में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। हरीपर्वत वार्ड 2 के अंतर्गत नीरव निकुंज फेस वन स्थित प्लॉट नंबर 5 ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया था। सचल दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी मे अवैध निर्माण को सील कर दिया। इस दौरान सहायक अभियंता ए. के. सिंह अवर अभियंता राज कपूर, सत्येंद्र सोलंकी, केके सराओगी आदि मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सील
बोदला सिकंदरा रोड पर रामदास श्रीवास्तव द्वारा आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाया जा रहा था, इसे सील कर दिया गया
शशिनगर में राजेश जैन ने नक्शा पास कराए बिना चंद्रकला काम्प्लेक्स
लक्ष्मी नगर में नंद किशोर मंगरानी द्वारा कराया जा रहा निर्माण
शशि नगर में मनदीप प्रजापति द्वारा कराया जा रहा निर्माण
हरीपर्वत वार्ड में बिना मानचित्र पास कराए जा रहे निर्माण को रोका, 10 दुकानें सील।