आगरालीक्स…आगरा में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य. सबइंस्पेक्टर की आनलाइन परीक्षा में की थी गड़बड़ी. एग्जाम सेंटर संचालक और परीक्षा कराने वाली कंपनी के संचालक भी थे शामिल.
आगरा पुलिस सॉल्वर गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. आगरा पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट किया है. इनाहेंने सबइंस्पेक्टर की आनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी की थी. इसमें इनका साथ एग्जाम सेंटर संचालक और जिस कंपनी द्वारा यह परीक्षा कराई गई थी उसके एम्प्लॉई भी शामिल थे. पुलिस जल्द ही इन सभी को भी अरेस्ट करेगी. इस संबंध में डीसीपी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता कर इनके खिलाफ पूरी जानकारी दी.
डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि मुख्यालय से सूचना मिली कि “उ0नि0 (ना0पु0) व समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन परीक्षा में कुछ कैंडिडेट ने अपने प्रश्न पत्र को बहुत ही कम समय में हल किया है. इसके आधार पर सबसे पहले मुकदमा लिखा गया और आगरा पुलिस द्वारा इसकी छानबीन की गई. इस मामले में एक कैंडीडेट जिसने यह परीक्षा दी थी उसको अरेस्ट किया गया. उसका नाम अक्षय मलिक था. डीसीपी ने बताया कि लेकिन ये एक पूरा गैंग था जो इस तरह आनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी कर इस तरह का कार्य किया करता था. पुलिस इनकी तलाश में थी.
गुरुवार को पुलिस ने चार ऐसे ही सॉल्वरों को अरेस्ट किया है जिनके नाम बहादुर सिंह, प्रवेश यादव, फतेहराम और विनायक शर्मा हैं. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में एक परीक्षा सेंअर संचालक और जो कंपनी परीक्षा कराती थी उसके एम्प्लॉई भी शामिल मिले हैं. ये लोग आनलाइन परीक्षा में कम्प्यूटर सिस्टम बदलकर कैंडीडेट को बैठा देते थे लेकिन उस सिस्टम का कंट्रोल कहीं और होता था. इस तरह ये लोग हर पाली में साठगांठ करते रहते थे. डीसीपी के अनुसार परीक्षा केंद्र संचालक का नाम भी शामिल है उनको भी अरेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही दो और लोग भी शामिल मिले हैं.